0

देवास में दूसरे दिन भी छाए बादल: सुबह कुछ देर हुई बूंदाबांदी, अधिकतम तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी – Dewas News

Share

देवास में पिछले दो दिनों से मौसम का मिजाज एक जैसा बना हुआ है। शुक्रवार को सुबह से आसमान में काले बादल छाए रहे शहर के कुछ भाग में बूंदाबांदी भी हुई।

.

पिछले दिन की तुलना में अधिकतम तापमान में भी 1 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है। वहीं न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं हुआ है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि गुरुवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

उल्लेखनीय है कि पिछले एक सप्ताह से बारिश नहीं हुई थी और मौसम एक दम साफ था। तेज धूप भी हर दिन निकल रही थी। लेकिन दो दिनों से मौसम बदलने लगा। शहर के कुछ हिस्सों में कल भी हल्की बारिश हुई थी। बारिश होने के बाद भी गर्मी व उमस से लोगों को कोई राहत नहीं मिली।

#दवस #म #दसर #दन #भ #छए #बदल #सबह #कछ #दर #हई #बदबद #अधकतम #तपमन #म #एक #डगर #क #बढ़तर #Dewas #News
#दवस #म #दसर #दन #भ #छए #बदल #सबह #कछ #दर #हई #बदबद #अधकतम #तपमन #म #एक #डगर #क #बढ़तर #Dewas #News

Source link