जिले के सेवड़ा रोड ग्यारह मिल तिघरा गांव के पास गुरुवार को ट्रेक्टर ट्रॉली और कार की भिड़त हो गई। हादसे में ट्रेक्टर से मजदूरी करने जा रही 4 महिलाएं घायल हो गई। जिनका जिला अस्पताल मे इलाज जारी है। वहीं, कार सवार सभी लोग सुरक्षित है।
.
धीरपुरा पुलिस के मुताबिक तिघरा गांव निवासी ममता पटवा पति देशराज पटवा (39), ज्ञान देवी पति पुखराज पटवा (37) निवासी तिघरा, बैकुंठी पति कल्याण पटवा (40) और प्रति पति भगवत प्रजापति (33) निवासी तिघरा मजदूरी करने के लिए ट्रेक्टर ट्रॉली से गांव के पास हनुमान मंदिर पर जा रही थी। ट्रेक्टर गांव का ही अवधेश शर्मा चला रहा था। रास्ते में 11 मिल के पास कार से भिड़ंत हो गई।
माता को जवारे चढ़ाने जा रहे बाइक सवार हादसे का शिकार
इधर लाच थाना अंतर्गत तिगरू गांव के पास दोपहर करीब 2 बजे माता मंदिर पर जवारे चढ़ाने जा रहे। बाइक सवार सामने से आ रही कार से भिड़ गए। हादसे में बाइक सवार चरणदास पिता राकेश बाथम, नरेंद्र बाथम पिता बट्टो बाथम (21) घायल हुए है। जिन्हें उपचार के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है। दोनो ंही मामलों में पुलिस जांच में जुटी हुई है।
#मजदर #करन #ज #रह #महलए #सडक #दरघटन #म #घयल #मत #क #जवर #चढन #ज #रह #बइक #सवर #क #कर #स #भडत #datia #News
#मजदर #करन #ज #रह #महलए #सडक #दरघटन #म #घयल #मत #क #जवर #चढन #ज #रह #बइक #सवर #क #कर #स #भडत #datia #News
Source link