0

इंदौर सराफा बाजार: शुक्रवार को सोने-चांदी की कीमतों में आई उछाल, 77 हजार के पार पहुंचा गोल्ड

Share

अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में शुक्रवार को सोने-चांदी की कीमतें तेजी से बढ़ीं। कामेक्स में सोना 25 डॉलर बढ़कर 2641 डॉलर प्रति औंस और चांदी 64 सेंट बढ़कर 31.19 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। इंदौर में सोने की कीमत 77550 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 91200 रुपये प्रति किलो हो गई।

By Anurag Mishra

Publish Date: Fri, 11 Oct 2024 07:18:01 PM (IST)

Updated Date: Fri, 11 Oct 2024 07:18:01 PM (IST)

इंदौर सोने-चांदी का भाव।

HighLights

  1. कामेक्स में सोना वायदा 2641 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचा।
  2. इंदौर में सोने की कीमत 77550 रुपये प्रति दस ग्राम।
  3. बाजार में ग्राहकी की कमी अगले हफ्ते व्यापार की उम्मीद।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार देर शाम को सोने-चांदी की कीमतों में फिर तेजी देखने को मिली। नीचे भाव में शॉर्ट कवरिंग देखी गई। कामेक्स मार्केट में सोना वायदा 25 डॉलर उछलकर 2641 डॉलर प्रति औंस और चांदी वायदा 64 सेंट बढ़कर 31.19 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया। इसके चलते इंदौर में भी सोने और चांदी की कीमतों में फिर तेजी देखने को मिली है।

शुक्रवार को इंदौर में सोना केडबरी 750 रुपये उछलकर 77550 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी चौरसा 1100 रुपये उछलकर 91200 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। हालांकि अष्टमी और नवमी होने के कारण बाजार में ग्राहकी का अभाव बना हुआ है। अब व्यापार अगले हफ्ते ही चलने की उम्मीद है।

सोने की बढ़ती कीमतें बाजार को रही निराश

बेरोजगारी दावों के आंकड़ों के बाद डॉलर दो महीने के उच्चतम स्तर से नीचे आ गया, क्योंकि श्रम बाजार में कमजोरी से फेड को ब्याज दरों में कटौती करने के लिए और अधिक प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद है। फिर से बढ़ी कीमत ज्वैलरी बाजार को निराश कर रही है। ऊंचे दाम पर आम उपभोक्ताओं की खरीद भी घट जाती है।

कामेक्स पर सोना वायदा 2641 डॉलर तक जाने के बाद 2647 डॉलर और नीचे में 2628 डॉलर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 31.19 डॉलर तक जाने के बाद 31.34 डॉलर और फिर नीचे में 31.05 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखे गए।

इंदौर के बंद भाव

सोना केडबरी रवा नकद में 77550 सोना (आरटीजीएस) 77500 सोना (91.60 कैरेट) (आरटीजीएस) 70700 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। गुरुवार को सोना 76800 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा नकद 91200 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 91300 चांदी टंच 91300 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 1055 रुपये प्रति नग बिका। गुरुवार को चांदी चौरसा नकद 90100 रुपये पर बंद हुई थी।

Source link
#इदर #सरफ #बजर #शकरवर #क #सनचद #क #कमत #म #आई #उछल #हजर #क #पर #पहच #गलड
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-mp-gold-rate-know-rates-of-gold-and-silver-in-indore-friday-gold-crossed-77-thousand-sarafa-bazar-ratlam-sarafa-bazar-and-ujjain-sarafa-bazar-8355062
2024-10-11 13:48:01