0

Paytm लाई देश का पहला ‘NFC कार्ड साउंडबॉक्‍स’, दुकानों पर अब क्रेडिट-डेबिट कार्ड से कर पाएंगे पेमेंट, जानें पूरी डिटेल

Paytm NFC card Soundbox Launched : वन97 के मालिकाना हक वाली पेटीएम के सितारे कुछ वक्‍त से गर्दिश में हैं! पर नई टेक्‍नॉलजी को लाने में वह बिलकुल पीछे नहीं है। Paytm ने मंगलवार को भारत में पहला NFC कार्ड साउंडबॉक्‍स पेश किया। यह एक टु-इन-वन मोबाइल क्‍यूआर पेमेंट डिवाइस है और एनएफसी कार्ड पेमेंट टेक्‍नॉलजी व मोबाइल क्‍यूआर पेमेंट दोनों को सपोर्ट करती है। आसान भाषा में समझाएं तो पेटीएम ने भारत का पहला NFC कार्ड साउंडबॉक्स लॉन्च किया है, जो क्रेडिट और डेबिट कार्ड पेमेंट स्वीकार कर सकता है।

पेटीएम का कहना है कि ‘NFC कार्ड साउंडबॉक्‍स’ देश के लाखों ऑफलाइन दुकानदारों, व्‍यापारियों को कार्ड पेमेंट एक्‍सेप्‍ट करने के लिए एक किफायती डिवाइस प्रदान करेगा। कंपनी का कहना है कि यह NFC कार्ड साउंडबॉक्स, NFC कार्ड पेमेंट टेक्‍नॉलजी के साथ मोबाइल पेमेंट्स में अगला चैप्‍टर है। यह छोटे दुकानदारों को सेफ NFC कार्ड-रीडिंग टेक्‍नॉलजी का इस्‍तेमाल करने में सक्षम बनाता है। 
 

How to Use Paytm NFC card Soundbox

Paytm NFC कार्ड साउंडबॉक्‍स की मदद से यूजर्स अब दुकानों में यूपीआई के अलावा कार्ड से भी अपना पेमेंट कर पाएंगे। उन्‍हें बस साउंडबॉक्‍स पर अपना कार्ड टैप करना होगा। 
 

Paytm NFC card Soundbox Features 

Paytm NFC कार्ड साउंडबॉक्‍स की बड़ी खूबियों में इसकी बैटरी लाइफ शामिल है। दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 10 दिन चल सकता है। पेमेंट होते ही ऑडियो तो सुनाई देता ही है, डिस्‍प्‍ले पर भी डिटेल मिल जाती है। 

नए साउंडबॉक्‍स पर पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा कि हम भारत के छोटे व्यापारियों को लेटेस्‍ट टेक्‍नॉलजी  देकर सभी तरह के पेमेंट्स को स्वीकार करने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस साउंडबॉक्‍स के साथ व्‍यापारी किसी भी UPI ऐप से मोबाइल पेमेंट्स और एनएफसी-बेस्ड डेबिट और क्रेडिट कार्ड पेमेंट  स्वीकार कर सकते हैं।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#Paytm #लई #दश #क #पहल #NFC #करड #सउडबकस #दकन #पर #अब #करडटडबट #करड #स #कर #पएग #पमट #जन #पर #डटल
https://hindi.gadgets360.com/apps/paytm-nfc-card-soundbox-launched-will-accept-debit-credit-card-payments-in-shops-news-6223222