0

इंदौर में राजपूत समाज का शस्त्र पूजन शनिवार को: दशहरा पर राजपूताना वेशभूषा में शामिल होंगे समाजजन, विधि-विधान से करेंगे पूजन – Indore News

प्रगतिशील क्षत्रिय महासभा का 12 अक्टूबर को सुबह 11.30 बजे राजपूत धर्मशाला गौरी नगर खातीपुरा में शस्त्र पूजन का आयोजन किया जाएगा। इसमें सभी को सपरिवार आमंत्रित किया गया है एवं सभी राजपूत सरदार तथा क्षत्राणियां राजपूताना वेशभूषा में शामिल होंगे। इसमें

.

प्रगतिशील क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष एवं पार्षद राजू भदौरिया एवं राजबहादुरसिंह कुशवाह, रामअवतारसिंह पंवार ने बताया कि दशहरा पर 22 वर्षों से लगातार शस्त्र पूजन का आयोजन करते आ रहे हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजयसिंह, विशेष अतिथि विधायक भंवर सिंह शेखावत, विधायक उषा ठाकुर, विधायक मालिनी गौड़ को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी उद्योगपति सुरेशसिंह भदौरिया करेंगे।

#इदर #म #रजपत #समज #क #शसतर #पजन #शनवर #क #दशहर #पर #रजपतन #वशभष #म #शमल #हग #समजजन #वधवधन #स #करग #पजन #Indore #News
#इदर #म #रजपत #समज #क #शसतर #पजन #शनवर #क #दशहर #पर #रजपतन #वशभष #म #शमल #हग #समजजन #वधवधन #स #करग #पजन #Indore #News

Source link