0

3 घंटे चले यज्ञ में डाली 1008 आहुतियां: मक्सी के 300 साल पुराने खेड़ापति हनुमान मंदिर में माता चामुंडा का हवन आयोजित – shajapur (MP) News

Share

नवरात्रि पर्व की नवमी पर मक्सी नगर के खेड़ापति मंदिर प्रांगण में माता चामुंडा का पारंपरिक हवन किया गया।

.

मंदिर के पुजारी हरिशंकर पांडे ने बताया कि 300 साल पुराने इस सिद्ध हनुमान मंदिर पर लगातार 50 वर्षों से भी ज्यादा समय से यहां चामुंडा माता का हवन वैदिक मंत्र उपचार से किया जा रहा है। इसमें 3 घंटे से अधिक समय में 1008 आहुतियां हवन में डाली जाती है।

हवन की पवित्र अग्नि में समस्त मक्सी नगर के व्यापारी और किसान अपने व्यापारिक और खेती के यंत्रों को शुद्ध करने के लिए हवन की अग्नि में फेरे लगाकर शुद्ध करते हैं। शुक्रवार शाम 7 बजे शुरू हुए पारंपरिक हवन में यजमान अनिल मेहता, जितेंद्र गुर्जर,महेंद्र मंडलोई, आदर्श भावसार, सागर पटेल शामिल हुए।

पंडित बाबू लाल पांडे, हरिशंकर पांडे, भरत पांडे, विपुल पांडे ने यज्ञ संपन्न कराया गया। जिसके बाद रात 9 बजे नगर के व्यापारियों और किसानों ने मंदिर पहुंच कर नगर के सुख समृद्धि की कामना की।

#घट #चल #यजञ #म #डल #आहतय #मकस #क #सल #परन #खडपत #हनमन #मदर #म #मत #चमड #क #हवन #आयजत #shajapur #News
#घट #चल #यजञ #म #डल #आहतय #मकस #क #सल #परन #खडपत #हनमन #मदर #म #मत #चमड #क #हवन #आयजत #shajapur #News

Source link