0

नवमी पर बनाई 11 क्विंटल फूलों की रंगोली: मां अंबे की भक्ति में देर रात तक हुआ गरबा रास; मेले में उमड़ी भीड़ – Ratlam News

रतलाम में नवरात्रि के अंतिम दिन शुक्रवार रात को गरबा पंडालों में जमकर रंग गुलाल उड़ा। मां अंबे की भक्ति में देर रात तक गरबा रास का आयोजन हुआ। शहर के स्टेशन रोड नवयुवक मंडल ने 11 क्विंटल फूलों से 15 हजार स्क्वेयर फीट में आकर्षक रंगोली बनाई गई। नवरात्रि

.

स्टेशन रोड नवयुवक मंडल द्वारा बनाई गई फूलों की रंगोली।

शहर में नवरात्रि के अंतिम दिन लोगों का उत्साह देखने को मिला। गरबा पंडालों में बालिकाओं और महिलाओं ने रात भर मां की आराधना में गरबा रास किया। वहीं स्टेशन रोड नवयुवक मंडल की ओर से पिछले 39 वर्षों से नवमी के अवसर पर बनाई जा रही फूलों की रंगोली 40वें वर्ष में भी आकर्षण का केंद्र रही। इसे नवयुवक मंडल के करीब 100 कार्यकर्ताओं ने 12 घंटों की कड़ी मेहनत से रात में पूर्ण किया।

रंगोली देखने के लिए विशेष रूप से कैबिनेट मंत्री चैतन्य काश्यप, महापौर प्रह्लाद पटेल, कलेक्टर राजेश बाथम, डीआरएम रजनीश कुमार, एसपी अमित कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी अभिनव वारंगे और अन्य पहुंचे।

कैबिनेट मंत्री चैतन्य काश्यप, कलेक्टर और एसपी भी आयोजन स्थल पहुंचे।

कैबिनेट मंत्री चैतन्य काश्यप, कलेक्टर और एसपी भी आयोजन स्थल पहुंचे।

इन फूलों से सजाई रांगोली

फूलों की रांगोली के लिए पीले गेंदा, केसरिया गेंदा, गुलाब, सेवंती, मोगरा और अन्य सुगंधित फूलों का प्रयोग किया। जो गरबा पंडाल में विराजित माता के दरबार को और आकर्षक बना दिया। 40वें वर्ष के अवसर पर नवयुवक मंडल ने देर रात आतिशबाजी भी की।

नवयुवक मंडल के अश्विन सुरेंद्र जायसवाल ने बताया कि इस परंपरा को 40 वर्षों से निरंतर जारी रखते हुए नवयुवक मंडल हर वर्ष इसे और अधिक भव्य बनाने का प्रयास करता है।

मेले में देर रात बड़ी संख्या में शहरवासी पहुंचे।

मेले में देर रात बड़ी संख्या में शहरवासी पहुंचे।

मेले में उमड़ी भीड़

नगर निगम द्वारा नवरात्रि का मेला अंबेडकर ग्राउंड परिसर में लगाया है। यहां पर बड़े झूलों का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में शहरवासी पहुंच रहे है। बीती रात भी मेले में काफी भीड़ रही। परिवार समेत आए लोगों ने मेले में झूलों का आनंद लिया।

लोगों ने झूलों का आनंद लिया।

लोगों ने झूलों का आनंद लिया।

#नवम #पर #बनई #कवटल #फल #क #रगल #म #अब #क #भकत #म #दर #रत #तक #हआ #गरब #रस #मल #म #उमड़ #भड़ #Ratlam #News
#नवम #पर #बनई #कवटल #फल #क #रगल #म #अब #क #भकत #म #दर #रत #तक #हआ #गरब #रस #मल #म #उमड़ #भड़ #Ratlam #News

Source link