0

‘अमर प्रेम की प्रेम कहानी’ के एक्टर आदित्य सील बोले: मेरे कई दोस्त LGBTQ समुदाय से हैं, ध्यान रखा कि इमोशंस को ठेस न पहुंचे

1 घंटे पहलेलेखक: किरण जैन

  • कॉपी लिंक

हाल ही में, एक्टर आदित्य सील की फिल्म ‘अमर प्रेम की प्रेम कहानी’ ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई है। यह फिल्म दो पुरुषों की प्रेम कहानी को लेकर है। दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान, आदित्य ने स्क्रिप्ट, अपने किरदार की तैयारी और इस सेंसिटिव टॉपिक पर काम करने की जिम्मेदारी के बारे में अपनी राय शेयर की। पढ़िए बातचीत के कुछ प्रमुख अंश:

आपका पहला रिएक्शन क्या था जब स्क्रिप्ट मिली?

जब मुझे इस फिल्म की स्क्रिप्ट मिली, तो मैंने इसे बहुत इंटरेस्टिंग पाया। यह फिल्म दो पुरुषों की प्रेम कहानी को लेकर है .पहले भी ऐसे विषयों पर फिल्में बनी हैं, लेकिन इस फिल्म की खासियत ये है कि हम इसे नॉर्मलाइज कर रहे हैं। आमतौर पर फिल्मों में दिखाया जाता है कि घरवाले या समाज एक्सेप्ट नहीं करते, लेकिन यहां कहानी उस जगह से शुरू होती है जहां सबने एक्सेप्ट कर लिया है। इसके बाद की कहानी देखने लायक है। इसमें बंगाली और पंजाबी शादी के बीच हल्की-फुल्की टकराव को मजेदार ढंग से पेश किया गया है। मैंने सोचा कि अगर इसमें एक फीमेल किरदार भी होता, तो स्टोरी पर खास असर नहीं पड़ता। इसी वजह से ये स्क्रिप्ट मेरे लिए फ्रेश और अलग लगी।

इस किरदार के लिए आपने किस तरह की तैयारी की?

इस रोल के लिए खास तैयारी नहीं करनी पड़ी। मुझे बस अपने दिमाग को समझाना था कि इसे एक रेगुलर लव स्टोरी की तरह लेना है। शुरुआत में थोड़ी हिचकिचाहट हुई, लेकिन कुछ ही दिनों में सब नॉर्मल हो गया। सच में, अगर कोई फीमेल किरदार होती, तो भी वही हिचकिचाहट होती, पर फिर सब ठीक लगने लगा।

ये एक सेंसिटिव टॉपिक है। क्या आपको चैलेंज या जिम्मेदारी महसूस हुई?

बिल्कुल। जब मैं स्क्रिप्ट पढ़ रहा था, तो हमेशा ध्यान में था कि हम किसी को चोट न पहुंचे। खासकर ये दिखाना जरूरी था कि कम्युनिटी के लोग स्पेशल नहीं होते। मेरे कई दोस्त इस कम्युनिटी से हैं, इसलिए मेरे लिए ये बहुत महत्वपूर्ण था कि कोई ये ना कहे कि मैंने कुछ गलत दिखाया। मेरा डर हमेशा यही रहा कि मेरे दोस्त मुझसे ये ना कहें कि मैंने गलत किया। मैंने ध्यान रखा कि स्टोरी को इस तरह पेश करूं कि जो लोग इसे समझ नहीं पाए, वो समझ सकें।

आपके दोस्तों ने फिल्म देखकर क्या रिएक्शन दिया?

दोस्तों को छोड़िए, क्योंकि वो बायस्ड होते हैं। लेकिन बाकी लोगों से जो मैसेज आए, उन्हें देखकर मैं काफी खुश हुआ। मैंने इतनी सारे रिएक्शन की अपेक्षा नहीं की थी। ये मुझे बहुत अच्छा लगा।। अभी भी मेरे इंस्टाग्राम पर मैसेज आ रहे हैं और लोग थैंक्यू कह रहे हैं कि हमने ऐसी फिल्म बनाई। एक जेंटलमैन ने लिखा कि फिल्म देखने के बाद उन्होंने अपनी फैमिली को अपनी सच्चाई बताई, और उनका भाई उन्हें खुशी से एक्सेप्ट कर लिया। उनकी यह बात मेरे दिल को छू गई। ये मेरे लिए मोटिवेशन था।

यह सबसे बड़ी जीत है कि आप अपनी असलियत दुनिया को बता सकें। मुझे खुशी हुई कि मेरी फिल्म ने किसी की जिंदगी में बदलाव लाया। मैंने उस जेंटलमैन को थैंक्यू कहा और उनका स्क्रीनशॉट लिया, क्योंकि यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मेरे कई दोस्त LGBTQ समुदाय से हैं, मैंने कभी भेदभाव नहीं किया। हां, लेकिन मुझे ये समझने में समय लगा कि समाज में कुछ लोग ऐसे रिश्तों को समझ नहीं पाते हैं। हर किसी की अपनी कहानी होती है, और हमें उनकी भावनाओं का सम्मान करना चाहिए।

खबरें और भी हैं…

Source link
#अमर #परम #क #परम #कहन #क #एकटर #आदतय #सल #बल #मर #कई #दसत #LGBTQ #समदय #स #ह #धयन #रख #क #इमशस #क #ठस #न #पहच
2024-10-12 01:45:00
https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/amar-prem-ki-prem-kahani-actor-aditya-seal-said-133788690.html