0

खिचलीपुर में देर रात तक हुआ मूर्तियों का विसर्जन: चल समारोह में डीजे की धुन में नाचते दिखे भक्त, जगह-जगह हुआ स्वागत – rajgarh (MP) News

Share

गाडगंगा नदी में माता की मूर्ती का विसर्जन करते भक्त।

खिलचीपुर में नवरात्रि के अंतिम दिन देर रात तक गाडगंगा नदी में माता की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। इससे पहले विसर्जन के चल समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान भक्तों ने डीजे और बैंड की धुन पर डांस किया। वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से विसर्जन स्थल पर रात

.

विसर्जन के चल समारोह में नाचते भक्त।

जगह-जगह हुआ चल समारोह का स्वागत शुक्रवार रात 9 बजे से नगर में प्रतिमा विसर्जन का चल समारोह डीजे और बैंड के साथ निकाला गया। इस दौरान भक्तों ने माता के जयकारे लगाए। नगर में जगह-जगह पर चल समारोह का स्वागत किया गया। साथ ही भक्तों को प्रसादी और चाय-पानी का वितरण भी किया गया।

माता की मूर्ती को विसर्जन स्थल ले जाते भक्त।

माता की मूर्ती को विसर्जन स्थल ले जाते भक्त।

अचानक मित्र मंडल ने किया प्रसाद वितरण इसी क्रम में अचानक मित्र मंडल ने सुभाष चौराहे पर चल समारोह का स्वागत कर प्रसाद वितरण किया। इसके बाद देर रात तक विसर्जन स्थल पर माता की मूर्तियों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा और गाडगंगा नदी में दुर्गा माता की अलग-अलग रूप की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।

#खचलपर #म #दर #रत #तक #हआ #मरतय #क #वसरजन #चल #समरह #म #डज #क #धन #म #नचत #दख #भकत #जगहजगह #हआ #सवगत #rajgarh #News
#खचलपर #म #दर #रत #तक #हआ #मरतय #क #वसरजन #चल #समरह #म #डज #क #धन #म #नचत #दख #भकत #जगहजगह #हआ #सवगत #rajgarh #News

Source link