0

BMW CE 02 इलेक्ट्रिक-स्कूटर भारत में लॉन्च: कीमत ₹4.50 लाख से शुरू, फुल चार्ज पर 108 किलोमीटर की रेंज

नई दिल्ली11 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

BMW मोटर्राड इंडिया ने आज (1 अक्टूबर) भारतीय बाजार में प्रीमिमय इलेक्ट्रिक स्कूटर BMW CE 02 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि ये फुल चार्ज पर 108 किलोमीटर चलता है। कंपनी ने ई-स्कूटर की कीमत 4.50 लाख रुपए रखी है।

ये कंपनी भारत में कंपनी का दूसरा प्रीमियम इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर है। कंपनी ने इसी साल जुलाई में 130km की रेंज वाला अपना सुपर प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर BMW CE 04 लॉन्च किया था, भारत में सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

Source link
#BMW #इलकटरकसकटर #भरत #म #लनच #कमत #लख #स #शर #फल #चरज #पर #कलमटर #क #रज
https://www.bhaskar.com/tech-auto/news/bmw-ce-02-electric-scooter-launched-in-india-133733509.html