0

Indore: पार्किंग की सबसे ज्यादा तंगी वाले जेल रोड के तीस मार्केटों को नगर निगम का नोटिस


जेल रोड में इस तरह पार्किंंग में बनी है दुकानें।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


इंदौर में सबसे ज्यादा पार्किंग की कमी जेल रोड क्षेत्र में है। यहां की बिल्डिंगों में पार्किंग के स्थान पर मार्केट बना दिए गए और छोटी-छोटी दुकानें की किराए पर दे दी गई। अब नगर निगम की वक्र दृष्टि उन मार्केटों पर बड़ी है।

Trending Videos

अफसरों ने 30 से ज्यादा मार्केटों को नोटिस थमाए है और पार्किंग के लिए स्थान रिक्त करने को कहा है। इंदौर अब तक 100 से ज्यादा बिल्डिंगों को नोटिस मिल चुका है, लेकिन जेल रोड के मार्केटों के प्रति नगर निगम ने नर्म रुख अपना रखा था,क्योकि कुछ बिल्डिंग मालिक भाजपा नेता व मंत्रियों के करीबी है। इस मार्केट में एक्शन न लिए जाने का मुद्दा अमर उजाला ने भी प्रमुखता से उठाया है। इसके बाद नगर निगम ने यहां के

नावेल्टी मार्केट, डाॅलर मार्केट, लक्ष्मी मार्केट, मराठे काम्प्लेक्स, खन्ना चैंबर्स, बांबे मार्केट, बालाजी मार्केट, सूर्या मार्केट, यश मार्केट सहित 30

मार्केटों को नोटिस दिया है। तय समय के बाद इन दुकानों को सील करने के लिए टीम इन मार्केटों में जाएगी।

 

पार्किंग में लाखों का कारोबार

 

जेल रोड की एक बिल्डिंग की तल मंजिल पर 30 से ज्यादा दुकानें है। जिनका लाखों रुपये का किराया बिल्डिंग मालिक वसूलते है। इन मार्केटों में मोबाइल, इलेक्ट्रानिक उपकरण सहित अन्य सामग्री बेची जाती है। दुकानों में आने वाले लोग सड़क पर ही वाहन खड़े कर देते है और दूसरे वाहनों को निकलने के लिए यहां जगह ही नहीं बचती है। चार पहिया वाहन तो यहां से निकल ही नहीं पाते है। यदि नगर निगम निष्पक्ष तरीके से इन मार्केटों पर एक्शन लेता है तो यहां की सड़क भी चौड़ी नजर आएगी।

 

पाकीजा शोरुम का मामला कोर्ट में

एमजी रोड स्थित पाकीजा शोरूम वाली बिल्डिंग में भी तलघर का उपयोग हो रहा है। पिछले दिनों पार्किंग को लेकर नोटिस दिया गया था,लेकिनभवन मालिक ने कोट की शरण ले ली। इस बिल्डिंग का मामला कोर्ट में है। अफसरों ने भी इस बिल्डिंग की फाइल बुलावाई है। 

 

Source link
#Indore #परकग #क #सबस #जयद #तग #वल #जल #रड #क #तस #मरकट #क #नगर #नगम #क #नटस
https://www.amarujala.com/madhya-pradesh/indore/indore-municipal-corporation-s-notice-to-30-markets-of-jail-road-which-have-the-biggest-shortage-of-parking-2024-10-11
2024-10-11 03:20:37