0

विजयदशमी पर उज्जैन पुलिस लाइन में शस्त्र पूजन: पूजा-पाठ और हवन के बाद एसपी प्रदीप शर्मा ने प्रतीकात्मक बलि दी – Ujjain News

Share

पुलिस लाइन में मां काली की पूजा के बाद शस्त्र पूजन किया गया।

उज्जैन में विजयदशमी पर पर देवास रोड स्तिथ पुलिस लाइन में मां काली की पूजा के बाद शस्त्र पूजन किया गया। जिसमें जिले के सभी पुलिस अधिकारी सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए। प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल शामिल नहीं हुए। इस बार किसी भी अधिकारी ने हवाई फायर नहीं

.

वैदिक पूजा-पाठ और हवन पूजन में वाहनों के साथ-साथ शस्त्रों में प्रमुख रूप से एके 47, एसएलआर गन, थ्री नॉट थ्री गन, पिस्टल, रिवॉल्वर, इंसास सहित अन्य शस्त्रों की पूजन किया गया।

शस्त्र पूजन में शामिल हुए पुलिस अधिकारी और जनप्रतिनिधि।

शस्त्र पूजन में सांसद अनिल फिरोजिया, महापौर मुकेश टटवाल, विधायक सतीश मालवीय और तेज बहादुर सिंह चौहान के साथ आईजी संतोष कुमार सिंह, संभागायुक्त संजय गुप्ता, कलेक्टर नीरज सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा, एएसपी नितेश भार्गव, पल्ल्वी शुक्ला इसके अलावा शहर के अन्य पुलिस अधिकारी भी शामिल हुए। यज्ञ अनुष्ठान के बाद एसपी प्रदीप शर्मा ने कद्दू की बलि दी। सामूहिक फायर करने के बाद अश्व और वाहनों का पूजन भी किया गया। सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा कि, विजय दशमी के पर्व पर मां काली का पूजन कर माता से सभी प्रदेश वासियों की खुशहाली के लिए प्रार्थना की है।

#वजयदशम #पर #उजजन #पलस #लइन #म #शसतर #पजन #पजपठ #और #हवन #क #बद #एसप #परदप #शरम #न #परतकतमक #बल #द #Ujjain #News
#वजयदशम #पर #उजजन #पलस #लइन #म #शसतर #पजन #पजपठ #और #हवन #क #बद #एसप #परदप #शरम #न #परतकतमक #बल #द #Ujjain #News

Source link