0

Garba Dance Photos: गरबे का छाया उल्लास मानों धरती पर हुआ इंद्रधनुष साकार, देखिए तस्वीरें

Share

इंदौर में नईदुनिया रास उल्लास गरबा महोत्सव के आखिरी दिन बारिश भी लोगों को उत्साह को नहीं रोक पाई। इसके थमते ही फिर लोग माता की भक्ति में झूम उठे। अलग-अलग रंगों की ड्रेस पहने प्रतिभागियों को गरबा करते समय ऐसा लगा मानों धरती पर इंद्रधनुष उतर आया हो।

By Prashant Pandey

Publish Date: Sat, 12 Oct 2024 01:05:21 PM (IST)

Updated Date: Sat, 12 Oct 2024 01:12:57 PM (IST)

नईदुनिया रास उल्लास गरबे के अंतिम दिन चरम पर पहुंचा उत्साह।

HighLights

  1. गरबे में 1008 दीपों से मां अंबे की महाआरती हुई।
  2. बारिश के थमने के बाद उत्साह में झूमे लोग।
  3. अलग-अलग रंग की ड्रेस में पहुंचे थे प्रतिभागी।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। नवरात्र के अंतिम दिवस यानी नवमी पर रसरंग एवं श्री गुजराती समाज की प्रस्तुति नईदुनिया रास उल्लास गरबा महोत्सव में गरबे को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।

शाम से हो रही बारिश भी गरबा प्रतिभागियों के उत्साह के रंग को फीका नहीं कर पाई बल्कि यह तो और भी गहरा हो गया और जब बारिश का दौर थमा तो गरबा प्रेमियों ने पूरे उल्लास और उमंग के साथ गरबा किया।

naidunia_image

विभिन्न रंगों के परिधान पहनकर जैसे ही प्रतिभागी गरबा करना शुरू किया पूरा परिसर रंग-बिरंगी छटा से खिल उठा। ऐसा लगा मानों धरती पर इंद्रधनुष उतर आया हो। हर ताल पर कदम मिलाते हुए प्रतिभागियों ने समर्पण और आस्था का परिचय दिया।

naidunia_image

गरबा महोत्सव में हर वर्ग और उम्र के लोग सम्मिलित हुए। छोटे बच्चों से लेकर उम्रदराज लोगों ने उमंग के साथ गरबा किया और माता दुर्गा की आराधना की।

naidunia_image

नवरात्र के अंतिम दिन इस गरबा महोत्सव ने सभी को अद्भुत अनुभव दिया और भक्तों के दिलों में माता की अनंत कृपा का एहसास कराया। यहां 1008 दीपों से मां अंबे की महाआरती भी की गई।

naidunia_image

naidunia_image

naidunia_image

naidunia_image

naidunia_image

Source link
#Garba #Dance #Photos #गरब #क #छय #उललस #मन #धरत #पर #हआ #इदरधनष #सकर #दखए #तसवर
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-garba-dance-photos-naidunia-raas-ullas-garba-in-indore-last-day-8355146