0

बड़वानी के पुलिस लाइन परिसर में शस्त्र पूजन: पुलिस लाइन में एसपी सहित जनप्रतिनिधियों ने किया शस्त्र पूजन, एसपी ने किया गया हर्ष फायर – Barwani News

बड़वानी में दशहरा के पावन पर्व पर पुलिस लाइन परिसर में शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान पुलिस के हथियारों का विधिवत पूजन किया गया साथ ही हवन के बाद हर्ष फायर भी किया गया। इस दौरान पुलिस के सभी अधिकारी और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मौजूद

.

जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने नवरात्रि की नवमीं और दशहरा पूजन करते हुए हवन में आहुति दी साथ ही शस्त्र पूजन किया। पूजन के बाद परंपरा अनुसार एसपी, एएसपी, एसडीओपी और रक्षित इंस्पेक्टर ने हर्ष फायर किए। इस दौरान एसपी पुनीत गेहलोद ने समस्त जिले वासियों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि परंपरा अनुसार दशहरा पर्व के दिन शस्त्र पूजन किया जाता है और इसके बाद हर्ष फायर होता है। इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए उन्होंने भी पुलिस लाइन में शस्त्र पूजन किया और उसके बाद हर्ष फायर किया है। एसपी ने बताया कि यह प्राचीन परंपरा है, जो चली आ रही है और हम सभी इसे मानते हैं।

स्थानीय डीआरपी लाइन पर दशहरे के अवसर पर प्रतिवर्षानुसार विधि-विधान से शस्त्र पूजन किया गया साथ ही अधिकारियों ने बारी-बारी से हर्ष फायर कर पुलिसकर्मियों और जिलेवासियों को बधाई दी।

इनके लिए है ये खास दिन

पुलिस विभाग द्वारा भी अपने शस्त्रों का पूजन किया जाता है तो दूसरी ओर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ भी शस्त्र पूजन करता है। बड़वानी जिले में विजयादशमी के शुभ अवसर पर देवी पूजा के साथ-साथ शस्त्र पूजा की परंपरा भी कायम हैं। यह शस्त्र पूजा दशहरा के दिन ही क्यों की जाती है, इस संबंध में अनेक कथाएँ प्रचलित हैं।

युद्ध में जाने से पहले होती थी पूजा

आज भी शस्त्र पूजन की ये परंपरा प्राचीन काल से जारी है उस वक्त भी योद्घा युद्घ पर जाने के लिए दशहरे के दिन का चयन करते थे। इस दिन पूजन कार्य करते है 9 दिनों की शक्ति उपासना के बाद 10 वें दिन जीवन के हर क्षेत्र में विजय की कामना के साथ चंद्रिका का स्मरण करते हुए शस्त्रों का पूजन किया जाता है।

विजयादशमी के शुभ अवसर पर शक्तिरूपा दुर्गा, काली की आराधना के साथ-साथ शस्त्र पूजा की परंपरा सदियों से चली आ रही है। इस अवसर पर लोकसभा सांसद गजेंद्र सिंह पटेल, राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी, पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम सिंह पटेल, कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार पाटीदार सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

#बड़वन #क #पलस #लइन #परसर #म #शसतर #पजन #पलस #लइन #म #एसप #सहत #जनपरतनधय #न #कय #शसतर #पजन #एसप #न #कय #गय #हरष #फयर #Barwani #News
#बड़वन #क #पलस #लइन #परसर #म #शसतर #पजन #पलस #लइन #म #एसप #सहत #जनपरतनधय #न #कय #शसतर #पजन #एसप #न #कय #गय #हरष #फयर #Barwani #News

Source link