0

75 फीट के रावण का दहन: 41-41 फीट के मेघनाथ, कुंभकर्ण भी, रंगीन आतिशबाजी के बीच सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ होगा – Mandsaur News

Share

पीजी कॉलेज ग्राउंड में 75 फीट के रावण और 41-41 फीट के कुंभकर्ण, मेघनाथ के पुतलों का दहन होगा। दहन के पहले करीब आधे घंटे तक आतिशबाजी होगी।

.

तलवार लहराएगा, आंखे झपकाएगा

फतेहपुर सीकरी से आए कलाकरों ने एक महीने की मेहनत से रावण समेत तीनों पुतलों का निर्माण किया है।​​​​​​ इस बार रावण तलवार लहराएगा, गर्दन हिलाते हुए आंखों को भी झपकाएगा। वहीं, रावण के अट्टहास से पूरा मैदान भी गुंजायमान होगा। साथ ही आधे घंटे तक आतिशबाजी भी होगी।

सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ

कॉलेज ग्राउंड ने सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन होगा। रावण दहन समिति के सदस्यों के अनुसार पहली बार ऐसा आयोजन किया जा रहा है, जिसमें करीब 50 हजार लोग एक साथ सामूहिक रूप से पाठ करेंगे।

#फट #क #रवण #क #दहन #फट #क #मघनथ #कभकरण #भ #रगन #आतशबज #क #बच #समहक #हनमन #चलस #क #पठ #हग #Mandsaur #News
#फट #क #रवण #क #दहन #फट #क #मघनथ #कभकरण #भ #रगन #आतशबज #क #बच #समहक #हनमन #चलस #क #पठ #हग #Mandsaur #News

Source link