0

Oppo K12 Plus फोन 12GB रैम, 6000mAh बैटरी जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Share

Oppo K12 Plus को कंपनी ने घरेलू मार्केट में लॉन्च कर दिया है। फोन में Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट है जिसके साथ 12GB रैम, और 512GB तक की स्टोरेज मिलती है। फोन एंड्रॉयड 14 के साथ आता है। इसमें 6400mAh की बैटरी है और 80W चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। फोन में रियर में डुअल कैमरा है। सेल्फी सेंसर 16MP का है। इसमें डस्ट और वाटर रसिस्टेंस के लिए IP54 रेटिंग दी गई है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में। 
 

Oppo K12 Plus Price, Availability

Oppo K12 Plus की कीमत CNY 1,899 (लगभग Rs. 22,600) से शुरू होती है जिसमें इसका 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आता है। टॉप वेरिएंट 12 जीबी रैम, 512 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत CNY 2,499 (लगभग Rs. 29,800) है। फोन को Basalt Black और Snow Peak White (चाइनीज से अनुवादित) में खरीदा जा सकता है। फोन की सेल 15 अक्टूबर से शुरू होगी जबकि प्री-ऑर्डर अभी से शुरू हो चुके हैं। 
 

Oppo K12 Plus Specifications

Oppo K12 Plus फोन में 6.7 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। यह एक AMOLED पैनल है जिसमें 1,080×2,412 पिक्सल रिजॉल्यूशन है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। यह Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट से लैस है जिसके साथ में 12 जीबी तक रैम की पेअरिंग की गई है। स्टोरेज के लिए इसमें 512 जीबी तक ऑनबोर्ड स्पेस मिलता है जिसे MicroSD कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। 

इसके रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है जो कि Sony IMX882 सेंसर है। साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग का जिम्मा 16MP के फ्रंट कैमरा पर है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3, GPS, और NFC का सपोर्ट दिया गया है। 

फोन में 6000mAh बैटरी के साथ 80W फास्ट चार्जिंग मिलती है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है। डस्ट और वाटर रसिस्टेंस के लिए इसमें IP54 रेटिंग है। फोन के डाइमेंशन 162.5×75.3×8.37mm हैं और वजन 192 ग्राम है। 
 

Source link
#Oppo #K12 #फन #12GB #रम #6000mAh #बटर #जस #फचरस #क #सथ #लनच #जन #कमत
https://hindi.gadgets360.com/mobiles/oppo-k12-plus-price-1899-yuan-with-12gb-ram-6000mah-battery-launched-specifications-news-6773488