0

मूर्ति विसर्जन के दौरान दो डूबे, एक का शव मिला: सिंगरौली में काचन नदी में देवी प्रतिमा विसर्जन के लिए उतरा था, सीधी में डूबा युवक – Singrauli News

सिंगरौली में गोताखोरों ने तालाब से युवक का शव निकाला गया।

देवी प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो अलग-अलग जगह दो लोग डूब गए। इनमें एक का शव निकाल लिया गया, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। पहली घटना सिंगरौली में कंचन नदी में हुई, जबकि दूसरी सीधी जिले के मड़वासा चौकी की है।

.

सिंगरौली में काचन नदी में डूबा युवक

सिंगरौली में कोतवाली क्षेत्र के खुटार चौकी अंतर्गत ग्राम देवरी काचन नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान चंद्रकांत दुबे पिता चित्रकूट दुबे गहरे पानी में चला गया। मौके पर पहुंचे पुलिस बल व गोताखोरों ने उसका शव बाहर निकाला।पुलिस ने मर्ग कायम जांच शुरू कर दी है। मौके पर देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम, सिंगरौली एसडीएम सृजन वर्मा मौजूद रहे।

सिंगरौली में युवक का शव तालाब से निकाला गया।

एक बार डूबा, फिर नहीं दिखा

दूसरी घटना सीधी जिले किे मड़वास चौकी क्षेत्र की है। यहां लोग गोपद नदी में दुर्गा माता की मूर्ति विसर्जन के लिए शाम करीब 4:30 बजे पहुंचे थे। इस रिंकू यादव (21) निवासी परासी नदी में लगे बैरिकेड को पार मूर्ति विसर्जन करने चला गया। नदी में ज्यादा पानी होने के चलते हुए डूब गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रिंकू एक बार डूबा, तो ऊपर आया ही नहीं। उसकी तलाश के लिए सीधी से एसडीईआरएफ की टीम रवाना हो गई है।

#मरत #वसरजन #क #दरन #द #डब #एक #क #शव #मल #सगरल #म #कचन #नद #म #दव #परतम #वसरजन #क #लए #उतर #थ #सध #म #डब #यवक #Singrauli #News
#मरत #वसरजन #क #दरन #द #डब #एक #क #शव #मल #सगरल #म #कचन #नद #म #दव #परतम #वसरजन #क #लए #उतर #थ #सध #म #डब #यवक #Singrauli #News

Source link