0

इंडिया की जीत पर तिरंगा लेकर झूमे फैंस: ग्वालियर में मना जश्न, 14 साल बाद इंटरनेशनल मैच; सिंधिया बोले-गौरवशाली क्षण – Gwalior News

ग्वालियर में भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैच की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने जीत लिया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। बांग्लादेशी टीम 128 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में भारत ने 11.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

.

भारत की जीत के बाद स्टेडियम से बाहर निकले फैंस तिरंगा लेकर झूमने लगे। उन्होंने इंडिया-इंडिया के नारे लगाए।

14 साल बाद श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम में होने वाले मैच को देखने जबलपुर, छिंदवाड़ा समेत अन्य शहरों से भी लोग पहुंचे। दूसरे राज्यों से दर्शक यहां आए थे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी यहां पहुंचे। उन्होंने दर्शकों का अभिवादन किया। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों के लिए यह गौरवशाली क्षण है।

जश्न की 4 तस्वीरें

भारत की जीत के बाद स्टेडियम से निकले फैंस तिरंगा लेकर झूमने लगे।

फैंस का जोश हाई था। वे अपने पसंदीदा क्रिकेटर के नाम वाली टीशर्ट पहनकर डांस कर रहे थे।

फैंस का जोश हाई था। वे अपने पसंदीदा क्रिकेटर के नाम वाली टीशर्ट पहनकर डांस कर रहे थे।

भारत की जीत के बाद लोगों का जोश हाई था। वे खुशी से नाच रहे थे।

भारत की जीत के बाद लोगों का जोश हाई था। वे खुशी से नाच रहे थे।

इंडिया की जीत पर चीयर करते फैंस। केंद्रीय मंत्री सिंधिया भी मैच देखने पहुंचे थे।

इंडिया की जीत पर चीयर करते फैंस। केंद्रीय मंत्री सिंधिया भी मैच देखने पहुंचे थे।

दर्शकों से काली टीशर्ट स्टेडियम के बाहर ही उतरवाई

दर्शकों की एंट्री शाम 4 बजे से शुरू हो गई थी। कड़ी चेकिंग के बाद ही उन्हें स्टेडियम में जाने दिया गया। काली टीशर्ट और कैप बैन थी। कुछ दर्शक काली टीशर्ट पहनकर पहुंचे तो सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें गेट पर ही रोक लिया। जब वे दूसरी टीशर्ट पहनकर आए तब अंदर जाने दिया।

यहीं सचिन ने जड़ा था वनडे में दोहरा शतक ग्वालियर में 1988 से 2010 तक हुए 12 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में टीम इंडिया 8 बार जीती। सभी मैच शहर के पुराने कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में खेले गए थे। वनडे का पहला दोहरा शतक यहां ही 24 फरवरी, 2010 में सचिन तेंदुलकर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जड़ा था। श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम का इनॉगरेशन इसी साल हुआ है। रविवार को इस स्टेडियम में पहला इंटरनेशनल मुकाबला खेला गया।

दूर-दूर से मैच देखने पहुंचे थे फैंस

दर्शकों को सख्त चेकिंग के बाद ही स्टेडियम में एंट्री दी गई।

दर्शकों को सख्त चेकिंग के बाद ही स्टेडियम में एंट्री दी गई।

मैच को लेकर दर्शकों में उत्साह दिखा। जबलपुर, छिंदवाड़ा समेत अन्य शहरों से लोग यहां पहुंचे।

मैच को लेकर दर्शकों में उत्साह दिखा। जबलपुर, छिंदवाड़ा समेत अन्य शहरों से लोग यहां पहुंचे।

मैच देखने एक दिव्यांग हाथों में चप्पल के सहारे सरकते हुए स्टेडियम पहुंचा।

मैच देखने एक दिव्यांग हाथों में चप्पल के सहारे सरकते हुए स्टेडियम पहुंचा।

स्टेडियम के बाहर दर्शकों के पसंदीदा खिलाड़ी के नाम वाली टीशर्ट बिक रही थी।

स्टेडियम के बाहर दर्शकों के पसंदीदा खिलाड़ी के नाम वाली टीशर्ट बिक रही थी।

ग्वालियर में भारत-बांग्लादेश मैच के रोमांच को लेकर मिनट टु मिनट अपडेट के लिए नीचे दिए ब्लॉग से गुजर जाइए।

भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से पहला टी-20 हराया

भारत ने बांग्लादेश को पहले टी-20 में 7 विकेट से हरा दिया। ग्वालियर के माधवराव सिंधिया स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। बांग्लादेश ने 19.5 ओवर में 127 रन बनाए। भारत ने 11.5 ओवर में 3 ही विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। अर्शदीप-चक्रवर्ती को 3-3 विकेट मिले। पढ़ें पूरी खबर

Source link
#इडय #क #जत #पर #तरग #लकर #झम #फस #गवलयर #म #मन #जशन #सल #बद #इटरनशनल #मच #सधय #बलगरवशल #कषण #Gwalior #News
[source_link