मुख्य सचिव अनुराग जैन प्रदेश में प्रशासनिक कसावट लाने के लिए कलेक्टर्स कांफ्रेंस बुलाने वाले हैं। कलेक्टरों को अब गांवों में रात बिताना अनिवार्य किया गया है। जनसमस्याओं के त्वरित समाधान और शासन में विश्वास बढ़ाने के लिए कलेक्टरों को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Sat, 12 Oct 2024 08:34:14 PM (IST)
Updated Date: Sat, 12 Oct 2024 08:46:49 PM (IST)
HighLights
- कलेक्टर्स कांफ्रेंस में कई मुद्दों पर होगी चर्चा
- मुख्य सचिव का मास्टर प्लान बनाने का निर्देश
- कलेक्टरों को गांव में रात बिताना होगा अनिवार्य
राज्य ब्यूरो, नईदुनिया भोपाल। प्रदेश में प्रशासनिक कसावट लाने के लिए मुख्य सचिव अनुराग जैन जल्द ही कलेक्टर्स कांफ्रेंस बुलाने वाले हैं। इसमें वे सुशासन की प्राथमिकताओं से सभी को अवगत कराएंगे। अनुराग जैन का सोच है कि कलेक्टर जब तक जनता के बीच नहीं जाएंगे, तब तक उन्हें जनसमस्याओं की पूरी जानकारी नहीं होगी। खासतौर से गांव में कलेक्टर के दौरे बंद होने से सुशासन प्रभावित हुआ है, इसलिए अब हर कलेक्टर के लिए गांव में रात्रि विश्राम करना अनिवार्य किया जा रहा है।
कलेक्टरों ने तहसील और जनपद पंचायत कार्यालयों के निरीक्षण की परंपरा भी बंद कर दी है, इसे पुनः शुरू किया जा रहा है। सभी कलेक्टरों को अब हर माह अग्रिम टूर डायरी भी मुख्य सचिव को भेजनी होगी। इसमें उन्हें बताना होगा कि वे कितने दिन जिले का दौरा करेंगे।
छोटी परेशानियों का करें समाधान
मुख्य सचिव का मानना है कि जिले का दौरा न करने के कारण ही नक्शा, खसरा और सीमांकन जैसी छोटी- छोटी परेशानियों का सामना आम आदमी को करना पड़ता है। शासन और प्रशासन के प्रति विश्वास का भाव पैदा करना लक्ष्य अब कलेक्टरों को आम जनता के हितों को सर्वोपरि रखकर ही संवेदनशीलता के साथ कार्य करना होगा।
मुख्य सचिव की प्राथमिकता है कि आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान हो, इसके लिए कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार सहित सभी अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट मोड में काम करना होगा। संदेश स्पष्ट है कि शासन की फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए। इन योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत हितग्राहियों तक पहुंचाने के लिए मिशन मोड पर जुटकर काम करें।
मुख्य सचिव का कार्यशैली
प्रशासन के कार्यों से जनता के मन में शासन और प्रशासन के प्रति विश्वास का भाव उत्पन्न हो। जनता से मिलने का समय सुनिश्चित करें अधिकारी नए मुख्य सचिव अनुराग जैन ने कामकाज संभालते ही अपनी कार्य संस्कृति को स्पष्ट कर दिया है। पहले ही दिन उन्होंने किसानों से मिलकर उनकी समस्याओं के बारे में बातचीत की थी। इसका सीधा संदेश है कि अब हर अधिकारी को प्रतिदिन जन सामान्य से मिलने का एक समय तय करना होगा।
आम लोगों से मुलाकात करना होगा
फिलहाल प्रदेश के बहुत कम जिले ऐसे हैं, जहां कलेक्टर आम लोगों से मुलाकात करते हों। जनसुनवाई को भी औपचारिक बना दिया गया है। कलेक्टर स्वयं न कर अन्य अधिकारियों को जनसुनवाई में बैठा देते हैं। हर जिले का मास्टर प्लान बनाना होगा अनिवार्य मुख्य सचिव ने सभी बड़े संभागीय मुख्यालयों वाले जिलों के मास्टर प्लान बनाने के निर्देश दिए हैं। इसके अगले चरण में सभी जिलों को भी मास्टर प्लान बनाना होगा ताकि कोई भी अवैध कालोनी विकसित न हो पाए।
मुद्दों से कलेक्टरों का अवगत कराया जाएगा
सूत्रों के अनुसार कलेक्टर्स कांफ्रेंस में इन सभी मुद्दों से कलेक्टरों का अवगत कराया जाएगा। दूसरा बड़ा मुद्दा नगरीय निकाय की संस्थाओं का है। कोई भी कलेक्टर नगरीय निकाय संस्थाओं की गड़बड़ियों पर ध्यान नहीं दे रहा है। इस वजह से छोटी-छोटी नगर परिषद और नगरपालिका पर भी करोड़ों रुपये की देनदारी चढ़ गई है। अब कलेक्टरों से इसके नियमित निरीक्षण का प्रतिवेदन लिया जाएगा।
Source link
#गवगव #जकर #छटछट #समसयए #सनग #कलकटरस #मखय #सचव #अनरग #जन #क #कफरस #क #तयर
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/bhopal-collectors-conference-held-soon-in-mp-chief-secretary-tell-priorities-of-good-governance-8355190