पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे प्रबल पटेल का जबलपुर में पुलिस से झगड़ने का और वर्दी उतरवाने की धौंस देने का मामला सामने आया है। घटना बुधवार रात 8:30 बजे जबलपुर की यादव कॉलोनी स्थित लेबर चौक की बताई जा रही है। शनिवार को इसका वीडि
.
जानकारी के अनुसार, मंत्री का बेटा प्रबल पटेल बिना नंबर की कार में सवार था। इसी दौरान उसकी गाड़ी चौराहे पर बुजुर्ग डॉक्टर दंपती की गाड़ी से टकरा गई। आरोप है कि टक्कर मारने के बाद प्रबल ने दंपती से अभद्रता की। हंगामा होता देख स्थानीय लोग जमा हो गए। इस दौरान मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने जब बीच बचाव करने का प्रयास किया तो मंत्री के बेटे और उसके साथी पुलिस से भिड़ गए। वीडियो में दिख रहा है कि एक पुलिसकर्मी ने जब मंत्री के बेटे को रोकने की कोशिश किया तो प्रबल ने उससे धक्का-मुक्की कर दी। हालांकि, इस पूरे मामले में मंत्री और उनके बेटे का कोई बयान नहीं आया है।
चौराहे पर हंगामा करता मंत्री प्रहलाद पटेल का बेटे प्रबल पटेल
पुलिस बोली- शिकायत नहीं मिली
लोगों के मुताबिक प्रबल ने पुलिसकर्मी सतीश को वर्दी उतरवाने की धमकी दी। मामला बढ़ता देख प्रबल ने आला पुलिस अफसरों को फोन किया। इसके बाद मामला शांत हो गया और प्रबल कार लेकर रवाना हो गया। वायरल वीडियो को लेकर डीआईजी टीके विद्यार्थी का कहना है कि कोई शिकायत नहीं मिली है। स्थानीय पुलिस थाने के मुताबिक बुजुर्ग डॉक्टर दंपती ने भी कोई शिकायत नहीं की है।
इधर, भतीजे की अभद्रता पर पूर्व सीएम की सफाई
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भतीजे और पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह के बेटे आदित्य विक्रम सिंह पर पुलिसकर्मियों से अभद्रता का मामला भी गर्म है। महिला एसडीओपी और टीआई का घर जलाने की धमकी देने वाले आदित्य पर एफआईआर दर्ज की गई है। इस बीच, दिग्विजय ने भतीजे की इस करतूत को मामूली घटना बताया।
कहा- वह जिस रास्ते से जा रहा था, उस पर प्रशासन एक नुक्कड़ नाटक आयोजित किया था, जिसकी आदित्य को जानकारी नहीं थी। इस कारण पुलिस से उसका थोड़ा विवाद हुआ। इधर, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एक अच्छे खानदानी परिवार का नौजवान ऐसा काम करता है। परिवार के सदस्यों को उसे समझाना चाहिए।
पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह के बेटे ने पुलिस को धमकाया था
राघौगढ़ (गुना) में शुक्रवार को पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह के बेटे ने पुलिस को धमकाया था। केनरा बैंक तिराहे पर पूर्व नपाध्यक्ष आदित्य विक्रम सिंह ने पुलिस के ‘मैं हूं अभिमन्यु’ अभियान के दौरान हंगामा किया। उन्होंने पुलिस अफसरों से धक्का-मुक्की की। सिगरेट के कश लेते हुए महिला एसडीओपी दीपा डोडवे और टीआई जुबेर खान से कहा, ‘कल पूरी तैयारी के साथ आऊंगा, तुम्हारा घर फूंक दूंगा।’ इसके बाद पुलिसकर्मी वहां से चले गए। बाद में राघौगढ़ थाना प्रभारी की शिकायत पर आदित्य विक्रम सिंह और उनके ड्राइवर ऊधम सिंह राजपूत के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
यह खबर भी पढ़ें…
दिग्विजय के भतीजे ने सरकारी कार्यक्रम रोका:सरेराह सिगरेट पीते हुए पुलिस अफसरों को धमकाया, थाना प्रभारी को धक्का दिया
#जबलपर #म #मतर #पटल #क #बट #क #वडय #वयरल #पलसकरम #क #द #वरद #उतरन #क #धमक #बजरग #डकटर #दपत #क #गड़ #स #टककर #क #बद #हआ #थ #ववद #Jabalpur #News
#जबलपर #म #मतर #पटल #क #बट #क #वडय #वयरल #पलसकरम #क #द #वरद #उतरन #क #धमक #बजरग #डकटर #दपत #क #गड़ #स #टककर #क #बद #हआ #थ #ववद #Jabalpur #News
Source link