0

साकेत नगर कालीबाड़ी में महानवमी पर कुमारी पूजा: 10 वर्ष की अन्वेशा बनी कुमारी, महाभोग में पुलाव,पनीर,खीर और टमाटर की चटनी परोसी गई – Bhopal News

Share

भोपाल के साकेत नगर स्थित कालीबाड़ी में शनिवार को दुर्गा महानवमी का आयोजन किया गया। इस मौके पर सुबह 08.38 बजे पूजा प्रारंभ हुई, जिसमें कुमारी बनी अनवेशा चक्रवर्ती की विधि विधान से पूजा की गई। इसके बाद हवन और महाभोग का आयोजन किया गया।

.

समिति के वॉलेंटियर्स ने फल प्रसाद का वितरण किया। आज महानवमी भोग में वेज पुलाव, दाल, पनीर की सब्ज़ी, टमाटर की चटनी, खीर और पापड़ परोसा गया। साथ ही भोग पैक भोग लेने का भी ऑप्शन दिया गया था, जहा भक्त जन अपने घर भी भोग लेकर जा सकते है।

संध्या आरती में भक्तजनों ने धुनुचि नाच किया। आज स्पेशल गरबा रखा गया था, जहां सब ने संग मिलाकर आरती के बाद गरबा प्रस्तुत किया।

महानवमी भोग में वेज पुलाव, दाल, पनीर की सब्ज़ी, टमाटर की चटनी, खीर और पापड़ परोसा गया।

कुमारी पूजा

महानवमी के दिन कुमारी पूजा भी की जाती है। जिसमें सबसे पहले कन्या को सिंहासन में बिठाया जाता है, फिर उनकी पूजा और आरती की जाती है। इस वर्ष अनवेशा चक्रवर्ती कुमारी बनी, 10 वर्ष की होने के कारण वे अपराजिता कुमारी कहलाई जाएगी।

#सकत #नगर #कलबड #म #महनवम #पर #कमर #पज #वरष #क #अनवश #बन #कमर #महभग #म #पलवपनरखर #और #टमटर #क #चटन #परस #गई #Bhopal #News
#सकत #नगर #कलबड #म #महनवम #पर #कमर #पज #वरष #क #अनवश #बन #कमर #महभग #म #पलवपनरखर #और #टमटर #क #चटन #परस #गई #Bhopal #News

Source link