0

मंडला में देर रात तक हुआ प्रतिमा विसर्जन: सड़कों में उमड़ी भारी भीड़, शरद पूर्णिमा तक विसर्जित होंगी मूर्तियां – Mandla News

Share

मंडला में दशहरा के मौके पर चल समारोह शनिवार शाम से शुरु होकर देर रात तक चलता रहा। मंडला और नजदीकी गांवों में स्थापित दुर्गा प्रतिमाएं नगर भ्रमण कर नाव घाट में निर्मित कुंड में विसर्जित हुई। नगर पालिका ने मंडला के नाव घाट और महाराजपुर के संगम घाट में

.

मंडला में मूर्ति विसर्जन का सिलसिला दशहरे से शुरू होकर शरद पूर्णिमा तक चलता है। दशहरे के दिन नगर की कुछ प्रतिमाएं और ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में विसर्जन के लिए मंडला पहुंचती है। वहीं नगर की ज्यादातर प्रतिमाएं दशहरे के दूसरे दिन और कुछ प्रतिमाएं शरद पूर्णिमा के दिन विसर्जित होती हैं।

रिमझिम बारिश के बीच भी चल समारोह में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। वहीं दुर्गा समिति और स्थानीय व्यवसायियों ने जगह-जगह भंडारे की व्यवस्था की।

#मडल #म #दर #रत #तक #हआ #परतम #वसरजन #सड़क #म #उमड़ #भर #भड़ #शरद #परणम #तक #वसरजत #हग #मरतय #Mandla #News
#मडल #म #दर #रत #तक #हआ #परतम #वसरजन #सड़क #म #उमड़ #भर #भड़ #शरद #परणम #तक #वसरजत #हग #मरतय #Mandla #News

Source link