0

दमोह में बरेदी नृत्य पर नाचे संस्कृति मंत्री: दो दिन पहले भी देवी गीतों पर नाचते दिखे थे – Damoh News

दमोह जिले के जबेरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक और राज्य सरकार में पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी दशहरा पर बुंदेली गीतों पर जमकर नाचे। शनिवार रात जबेरा में मंत्री दशहरा चल समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए थे। यहां पर लोगों ने उन्हें

.

बता दें कि जबेरा से विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी 2 दिन पहले देवी गीतों की प्रस्तुति के दौरान भी इसी तरह लोगों के साथ नाचते गाते दिखाई दिए थे। पर्यटन संस्कृति मंत्री बनने के बाद क्षेत्रीय कार्यक्रमों में उनकी सहभागिता काफी देखने मिल रही है।

मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी।

#दमह #म #बरद #नतय #पर #नच #ससकत #मतर #द #दन #पहल #भ #दव #गत #पर #नचत #दख #थ #Damoh #News
#दमह #म #बरद #नतय #पर #नच #ससकत #मतर #द #दन #पहल #भ #दव #गत #पर #नचत #दख #थ #Damoh #News

Source link