Realme GT 6T की कीमत सेल में काफी कम हो गई है। Amazon Great Indian Festival सेल के दौरान फोन को भारी छूट के साथ खरीदा जा सकता है। फोन का 8 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट अब सेल में 29,999 रुपये में लिस्ट कर दिया गया है। लेकिन इसके साथ डिस्काउंट भी है। बेस वेरिएंट की खरीद पर कंपनी 4250 रुपये का कूपन डिस्काउंट दे रही है। वहीं, टॉप वेरिएंट पर 5,500 रुपये का डिस्काउंट कूपन मिल रहा है। डिस्काउंट ऑफर लगाने के बाद बेस वेरिएंट की कीमत 25,750 रुपये रह जाती है। वहीं, Amazon ICICI क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खरीद पर 5 प्रतिशत का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी है।
Realme GT 6T 5G specifications
Realme GT 6T में 6.78 इंच का फुल एचडी+ (1,264×2,780 पिक्सल्स) LTPO AMOLED डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 1Hz से 120Hz के बीच है। पीक ब्राइटनैस 1,000 निट्स की है। रिलयमी का दावा है कि फोन 6 हजार निट्स तक लोकल पीक ब्राइटनैस ऑफर करता है। Realme GT 6T में 4nm Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर है। 12GB तक LPDDR5X RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज फोन में दिया गया है।
Realme GT 6T में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है, जोकि Sony LYT-600 सेंसर है। यह ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन को सपोर्ट करता है। इसके अलावा 8 एमपी का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस इसमें दिया गया है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का सोनी IMX615 सेंसर Realme GT 6T में मिलता है।
कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें तो Realme GT 6T में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, GPS और USB Type-C पोर्ट की सुविधा है। 5,500mAh की बैटरी फोन में है, जो 120W की सुपरवूक चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाले Realme GT 6T का वजन 191 ग्राम है।
Source link
#Realme #फन #पर #तक #डसकउट #Amazon #सल #म #धस #ऑफर
https://hindi.gadgets360.com/mobiles/realme-gt-6t-price-drop-upto-rs-5500-discount-8gb-ram-5000mah-battery-offer-details-news-6779975