जानकारी के मुताबिक, यह हादसा डाकाच्या के पास हुआ है। जहां दिलीप और उसकी पत्नी नेहा बाइक से जा रहे थे। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसके बाद पति की मौके पर ही मौत हो गई और पत्नी ने इलाज के दौरान एमवाय अस्पताल में दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी दोनों शिप्रा में दुर्गा विसर्जन करने जा रहे थे। तभी हादसे का शिकार हो गए।
5 महीने की गर्भवती थी महिला
बताया जा रहा है कि दिलीप की शादी मई 2023 में हुई थी। शादी के कुछ महीने बाद वह पत्नी को शिवपुरी से लेकर इंदौर आ गया था। पत्नी 5 महीने से गर्भवती थी।
Source link
#दरग #वसरजन #म #ज #रह #थ #पतपतन #टरक #न #मर #टककर #दन #क #दरदनक #मत #news #Husband #wife #Durga #immersion #truck #collided #died #tragically
https://www.patrika.com/indore-news/mp-news-husband-and-wife-were-going-for-durga-immersion-truck-collided-both-died-tragically-19060995
2024-10-13 08:56:56