0

फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी को किशोर सम्मान मिला: खंडवा में बोले- मैं वर्षों से यहां आना चाहता था; समाधिस्थल पर दूध-जलेबी का भोग लगाया – Khandwa News

Share

फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी को मिला किशोर सम्मान।

खंडवा में रविवार को आयोजित राष्ट्रीय किशोर कुमार अलंकरण समारोह में फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी को सम्मानित किया गया। हिरानी पत्नी मनजीत के साथ खंडवा पहुंचे और सम्मान लिया। सम्मान स्वरूप एक ताम्रपत्र, श्रीफल और 5 लाख रूपए की राशि दी गई। कार्यक्रम स

.

सम्मान प्राप्त करने के बाद राजकुमार हिरानी ने एक वाकया सुनाते हुए कहा कि आज ही के दिन किशोर दा के निधन पर वे उनके जू (मुंबई) स्थित बंगले के बाहर खड़े थे। तब वे अपने शहर नागपुर से मुंबई पहुंचे ही थे। उनकी कोई पहचान नहीं थी और वे एक फैन के नाते किशोर दा के बंगले पर पहुंचे थे। वहां मौजूद सिक्योरिटी ने भीतर तक नहीं जाने दिया। लेकिन उनके गीतों में सुन रखा था कि खंडवा जाएंगे और वहीं बस जाएंंगे। दूध-जलेबी खाएंगे।

बोले- अगले 100 साल तक भी गाए जाएंगे किशोर के गाने हिरानी ने कहा कि आज का दिन है कि उनके मुंबई वाले घर ना जा पाने वाला शख्स आज उनकी जन्मस्थली खंडवा में उन्हीं के कार्यक्रम में सम्मान पा रहा है। ​​​​​​कलाकार, एक्टर और निर्देशक कई आते हैं और इस दुनिया से चले जाते हैं। लेकिन गाने हमेशा जीवंत रहते हैं। मैं यह विश्वास के साथ कहता हूं कि किशोर दा के गाने अगले 100 साल तक भी गाए जाएंंगे।

#फलम #नरमत #रजकमर #हरन #क #कशर #सममन #मल #खडव #म #बल #म #वरष #स #यह #आन #चहत #थ #समधसथल #पर #दधजलब #क #भग #लगय #Khandwa #News
#फलम #नरमत #रजकमर #हरन #क #कशर #सममन #मल #खडव #म #बल #म #वरष #स #यह #आन #चहत #थ #समधसथल #पर #दधजलब #क #भग #लगय #Khandwa #News

Source link