रीवा में रविवार को डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। सबसे पहले उन्होंने बीहर रिवरफ्रंट के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने बाबा घाट से पचमठा होकर किले के पीछे राजघाट तक बनाए जा रहे रिवरफ्रंट में काम की धीमी ग
.
रिवरफ्रंट के बाद डिप्टी सीएम ने बाबा घाट स्थित विश्वकर्मा मंदिर के निर्माण कार्य का जायजा लिया। यहां भी चल रहे कामों को जल्द पूरा कर मंदिर परिसर को आकर्षक बनाने के निर्देश दिए। इसी क्रम में डिप्टी सीएम ने गुढ़ स्थित भैरव बाबा मंदिर में भी चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। शहर और गुढ में निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त सौरभ सोनवणे सहित निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
#रव #म #डपट #सएम #न #नरमण #करय #क #नरकषण #कय #अधकरय #क #बहतर #कम #करन #क #नरदश #दए #Rewa #News
#रव #म #डपट #सएम #न #नरमण #करय #क #नरकषण #कय #अधकरय #क #बहतर #कम #करन #क #नरदश #दए #Rewa #News
Source link