इस बनावटी पौधे में पांच सोलर सेल लगे हैं और सिंथेटिक बैक्टीरिया का इस्तेमाल किया गया है। इसकी पांच बनावटी पत्तियां बिजली पैदा कर सकती हैं और ऑक्सीजन भी छोड़ सकती हैं। वैज्ञानिकों का दावा है (via) कि यह पौधा अन्य प्राकृतिक पौधों की तुलना में कहीं ज्यादा तेजी से कार्बन डाइऑक्साइड को खत्म कर सकता है। प्रकाशित हुई स्टडी के अनुसार, इस पौधे की जरूरतें भी अन्य पौधों जैसी ही हैं मसलन, इसे पानी और पोषक तत्वों की जरूरत होती है जिससे कि यह चलता रहे।
वैज्ञानिक कह रहे हैं कि इसका फ्यूचर वर्जन में और कई सुधार किए जाएंगे। इसका मेंटेनेंस कम होगा। मल्टीपल बैक्टीरिया प्रजातियों का इस्तेमाल इसमें किया जा सकेगा। पौधे के बारे में बताते हुए शोधकर्ताओं ने कहा कि जब इसकी पत्तियों को प्लांट स्ट्रक्चर से एक सीरीज में कनेक्ट किया जाता है तो यह सिस्टम 2.7 V का करंट पैदा करता है। यह अधिकतम 140 µW की पावर पैदा कर सकता है जो पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज को चार्ज कर सकती है।
अभी यह कृत्रिम प्लांट एक कॉन्सेप्ट के तौर पर पेश किया गया है। लेकिन आधुनिक समय में यह खोज बहुत अधिक महत्वपूर्ण है। साथ ही इनडोर प्लांट सूर्य की रोशनी के लिए संघर्ष करते नजर आते हैं और बहुत अधिक लाभ नहीं पहुंचा पाते हैं। ऐसे में यह आर्टिफिशियल पौधा इनडोर वातावारण को शुद्ध करने में वरदान साबित हो सकता है। इसमें भीतरी वातारण में फोटोसिंथेसिस करने की क्षमता बताई गई है। इसलिए भविष्य में यह खोज साफ हवा देने में बहुत अहम भूमिका निभाएगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#यह #पध #समरटफन #चरज #कर #सकत #ह #हव #भ #करत #ह #सफ
https://hindi.gadgets360.com/science/scientists-invent-artificial-plant-that-cleans-indoor-air-and-generates-electricity-news-6780810