0

उज्जैन में बाबा सिद्दीकी का हत्यारा! मुंबई क्राइम ब्रांच ने छान मारा लॉज, धर्मशाला व होटल, तलाश जारी

Share

मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्धीकी की गोली मारकर हत्या के मामले में फरार आरोपी की उज्जैन में होने की आशंका है। इस पर मुंबई क्राइम ब्रांच रविवार को उज्जैन पहुंची और स्थानीय पुलिस के साथ होटल, लॉज और महाकाल मंदिर के आसपास खोजबीन कर रही है। दो आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।

By Anurag Mishra

Publish Date: Sun, 13 Oct 2024 09:31:44 PM (IST)

Updated Date: Sun, 13 Oct 2024 09:36:16 PM (IST)

बाबा सिद्दीकी के हत्यारे की तलाश जारी।

HighLights

  1. बाबा सिद्धीकी की हत्या के आरोपी की तलाश।
  2. मुंबई क्राइम ब्रांच ने उज्जैन में छापेमारी शुरू की।
  3. आरोपी UP के बहराइच का बताया जा रहा है।

नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन। मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्धीकी की गोली मारकर हत्या के मामले में फरार एक आरोपी के उज्जैन में होने की आशंका जताई गई। इस पर मुंबई क्राइम ब्रांच रविवार को उज्जैन पहुंची है। स्थानीय पुलिस की मदद से स्टेशन, देवासगेट, महाकाल मंदिर के आसपास स्थित होटल, लाज, धर्मशालाओं में मुंबई क्राइम ब्रांच हत्यारोपित की तलाश कर रही है।

उज्जैन के एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि आशंका जताई गई कि आरोपी मुंबई से भागकर उज्जैन आ गया है। वह उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है। मुंबई पुलिस ने वहां दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। एक आरोपी की तलाश है।

मुंबई से पुलिस की एक टीम पहुंची उज्जैन

बता दें कि मुंबई में शनिवार को एनसीपी नेता बाबा सिद्धीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना तीन लोगों ने अंजाम दी है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन तीसरा अभी फरार है। उसकी तलाश में मुंबई पुलिस ने देश के कई शहरों में अपनी टीमें भेजी हैं। इसी कड़ी में एक टीम उज्जैन भी पहुंची। बताया गया है कि टीम आरोपी की तलाश में अभी यहां डेरा डाले रहेगी।

बाबा सिद्दीकी का राजनीतिक सफर

  • बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी महाराष्ट्र के वांद्रा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रहे हैं।
  • 1999, 2004 और 2009 में लगातार तीन बार विधायक का चुनाव जीता है।
  • 2004-2008 के बीच कांग्रेस व एनसीपी की सरकार में वह खाद्य, नागरिक आपूर्ति, श्रम और एफडीए के राज्य मंत्री भी रहे हैं।
  • सिद्दीकी ने 1992-1997 के बीच नगर निगम पार्षद के रूप में भी काम किया।
  • मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस समिति के अध्यक्ष और महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस समिति के संसदीय बोर्ड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष की भी जिम्मेदारी संभाली।
  • 08 फरवरी 2024 को उन्होंने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।
  • 12 फरवरी 2024 को उन्होंने अजीत पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में जॉइन की।

Source link
#उजजन #म #बब #सददक #क #हतयर #मबई #करइम #बरच #न #छन #मर #लज #धरमशल #व #हटल #तलश #जर
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/ujjain-baba-siddiqui-news-mumbai-crime-branch-is-searching-for-the-killer-of-baba-siddiqui-in-ujjain-8355301