राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ दीनदयाल नगर वीर हनुमान शाखा क्रमांक 1 और क्रमांक 2 का संयुक्त पथ संचलन क्षेत्र की विभिन्न कॉलोनियों से होकर न्याय नगर मुख्य मार्ग और पूर्व रजिस्ट्रार कार्यालय पर समापन हुआ।
.
वीर हनुमान शाखा क्रमांक 2 के मुख्य प्रवक्ता मालवा प्रांत के सह प्रचार प्रमुख पवन तिवारी ने अपने उद्बोधन में वर्तमान परिदृश्य में स्वयंसेवकों की भूमिका, सशक्त राष्ट्रनिर्माण, संघ की उपयोगिता, देश सेवा आदि विषयों पर व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि भारत को एक खुशहाल, शांतिपूर्ण, समृद्ध और मजबूत आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने हेतु स्वयंसेवकों को आगे आकर महती भूमिका निभानी होगी।
कतिपय ताकतों द्वारा देश को जाति, पंथ, धर्म, भाषा आदि के आधार पर बांटने की कोशिश की जा रही है, जिसे स्वयंसेवकों को अपने प्रयत्नों से सफल नहीं होने देना है और हमें सशक्त राष्ट्र की अवधारणा को मूर्तरूप देने के लिए अथक प्रयास करने होंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विनोद दुबे सेवानिवृत जिला न्यायाधीश ने भी संबोधित किया।
वीर हनुमान शाखा क्रमांक 1 का कार्यक्रम पूर्व रजिस्ट्रार कार्यालय पर संपन्न हुआ। वहां मुख्य वक्ता पूर्व प्रचारक एवं वनवासी कल्याण परिषद केंद्रीय सदस्य बलराम मालवीय ने समाज का सर्वांगीण विकास ओर राष्ट्र निर्माण पर व्याख्यान दिया। मुख्य अतिथि पूर्व जिला न्यायाधीश लाल सिंह भाटी थे। दीपक फ़ेडसे बस्ती कार्यवाह, महेश पिपरडे शाखा कार्यवाह और जितेंद्र शर्मा गट नायक द्वारा संचालन किया गया।
#इदर #म #सघ #क #वर #हनमन #शख #क #पथ #सचलन #वभनन #कलनय #स #नयय #नगर #मखय #मरगहत #हए #परव #रजसटररकरयलय #पर #हआ #समपन #Indore #News
#इदर #म #सघ #क #वर #हनमन #शख #क #पथ #सचलन #वभनन #कलनय #स #नयय #नगर #मखय #मरगहत #हए #परव #रजसटररकरयलय #पर #हआ #समपन #Indore #News
Source link