0

पीली पॉलीथिन में ड्रग्स पैक कर लग्जरी कारों से तस्करी: लाइव लोकेशन से होती थी डिलीवरी, MP के ड्रग तस्करों की हिडन सप्लाई का खुलासा – Bhopal News

Share

भोपाल के बगरोदा इंडस्ट्रियल एरिया में बंद पड़ी फर्नीचर फैक्ट्री में अवैध रूप से एमडी ड्रग्स बनाने वाले तस्करों के तार देश के आधा दर्जन राज्यों के बड़े तस्करों से जुड़े हैं। मंदसौर के रहने वाले हरीश आंजना के राजस्थान निवासी दोस्त शोएब लाला ने प्रतापगढ

.

ड्रग डिलीवरी के लिए आरोपियों ने अनोखा तरीका अपनाया था। पहचान छिपाने के लिए आरोपी ड्रग की खेप खास पीले रंग की पॉलीथिन में पैक करते थे। जिस शहर में इस माल की डिलीवरी करनी होती थी, वहां आउटर में माल को सुबह 3-4 बजे के बीच ही छोड़ा जाता था।

QuoteImage

यहां से माल देने वाला टेलीग्राम या वॉट्सऐप पर लाइव लोकेशन सेंड करता था। माल उठाने वाला इस लोकेशन के आधार पर पहुंचता और पीले रंग की पॉलीथिन में बंद माल को उठाकर ले जाता। डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए शोएब लाला दूर खड़ा होकर निगरानी करता था। माल रिसीव करने के बाद टेलीग्राम ग्रुप में रिसीव्ड का मैसेज किया जाता था।

आरोपी अमित चतुर्वेदी और सान्याल बाने 15 अक्टूबर तक एनसीबी की रिमांड पर हैं।

आरोपी अमित चतुर्वेदी और सान्याल बाने 15 अक्टूबर तक एनसीबी की रिमांड पर हैं।

दो खेप में चार सौ किलो ड्रग्स भेजी गई मंदसौर पुलिस की गिरफ्त में आए प्रेमसुख पाटीदार ने पूछताछ में खुलासा किया है कि 400 किलो माल भोपाल की फैक्ट्री में तैयार होकर दो खेप में उसके जरिए शोएब लाला तक हरीश आंजना पहुंचा भी चुका था। शोएब प्रतापढ़ में बनाए गए सप्लाई सेंटर से देश के अन्य राज्यों में एमडी ड्रग्स की तस्करी करता था। इन राज्य के सीमावर्ती जिलों में यह डील की जाती थी। बता दें कि थाने में सरेंडर से पहले उसने पुलिस की मौजूदगी में खुद को गोली मार ली थी।

सान्याल और शोएब लाला के बीच की कड़ी है हरीश सान्याल बाने, अमित चतुर्वेदी ड्रग्स बनाने के बाद हरीश आंजना के जरिए ही खपाते थे। ड्रग्स खपाने की जिम्मेदारी हरीश आंजना की थी। वह प्रेमसुख पाटीदार के जरिए शोएब लाला और उस जैसे दर्जन भर से ज्यादा बड़े तस्करों से सीधे संपर्क में था। यह गिरोह राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और पंजाब के बीच बड़ा कारोबार करता था। एमडी ड्रग्स बनाने के लिए रॉ मटेरियल की खरीदी भी इन्हीं के बीच होती थी।

अन्य राज्य की पुलिस भी कार्रवाई में होगी शामिल एमडी ड्रग्स की फैक्ट्री चलाने वाले आरोपियों से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की पूछताछ में खुलासे के बाद इस कार्रवाई में राजस्थान पुलिस को भी शामिल किया जा रहा है। राज्य की इंटेलिजेंस विंग को तस्करों के खिलाफ पुख्ता जानकारी जुटाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, तस्कर गिरोह से जुड़े लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है, उनकी मिनट-टु-मिनट वॉचिंग हो रही है।

शोएब लाला की तलाश में जुटी एनसीबी आरोपियों से अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि शोएब लाला के पूरे राजस्थान में कॉन्टैक्ट हैं। वह राजस्थान और दूसरे राज्यों में तस्करों के बीच मीडिएटर की अहम भूमिका निभा चुका है। एनसीबी अब शोएब लाला की तलाश कर रही है, लेकिन वह फरार है।

QuoteImage

शोएब लाल के मुंबई, दिल्ली और पंजाब में जड़े जमा चुके अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स तस्करों से संबंध होने की आशंका भी जताई जा रही है। एनसीबी इस दिशा में भी जांच कर रही है। टीम मंदसौर में है। हरीश और प्रेम सुख की संपत्ति का ब्यौरा तैयार किया जा रहा है।

QuoteImage

सड़क मार्ग से एक से दूसरे राज्य पहुंचाई जाती थी ड्रग्स की खेप ड्रग्स की खेप सड़क मार्ग से एक राज्य से दूसरे राज्य और शहरों तक पहुंचाई जाती थी। इसके लिए सभी आरोपी लग्जरी कारों का इस्तेमाल करते थे। एनसीबी को हरीश के पास पांच लग्जरी कारें होने की जानकारी मिली है। प्रेमसुख के पास तीन लग्जरी कारें हैं। इन आठ कारों के जरिए ही ड्रग्स का नेटवर्क चलता था।

एमपी की सीमा के बाहर भी इन्हीं कारों के जरिए माल पहुंचाया जाता था। कच्चा माल ट्रांसर्पोटर्स के माध्यम से बगरौदा की फैक्ट्री तक लाया जाता था। एनसीबी ने भोपाल के पांच ट्रांसर्पोटर्स से भी पूछताछ की है।

इससे जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें-

भोपाल में 1800 करोड़ की एमडी ड्रग्स जब्त:एक फैक्ट्री में गुजरात एटीएस और एनसीबी की रेड; दो आरोपी गिरफ्तार

पूर्व TI का बेटा है ड्रग्स फैक्ट्री का मास्टरमाइंड:सरकार भाजपा की हो या कांग्रेस की, अपने काम करवा लेता था ड्रग सप्लायर

पटवारी बोले-ड्रग्स कारोबार का आरोपी डिप्टी सीएम का करीबी:देवड़ा की सफाई-मेरा अपराधियों से संबंध नहीं; दिग्विजय ने कहा-सो रही थी एमपी पुलिस

1814 करोड़ का ड्रग्स पकड़े जाने की इनसाइड स्टोरी:जेल में तैयार हुआ तस्करों का नेटवर्क; फर्नीचर बनाने के नाम पर किराए से ली फैक्ट्री

वॉट्सऐप-टेलीग्राम पर होती थी करोड़ों की ड्रग डील:आरोपियों के विदेश में भी संपर्क; NCB के निशाने पर ड्रग्स तस्करों के करीबी

आंजना कैसे बना 1814 करोड़ की ड्रग फैक्ट्री का मालिक:जेल में मिला माफिया शोएब का नंबर, 5 राज्यों में फैलाया नेटवर्क

ड्रग्स में डूबा डॉक्टर का इकलौता बेटा:गर्लफ्रेंड ने पेरेंट्स से कहा- इसे जिंदा बचाने का आखिरी मौका है; ऐसे 3 युवाओं की कहानी​​​​​​​

#पल #पलथन #म #डरगस #पक #कर #लगजर #कर #स #तसकर #लइव #लकशन #स #हत #थ #डलवर #क #डरग #तसकर #क #हडन #सपलई #क #खलस #Bhopal #News
#पल #पलथन #म #डरगस #पक #कर #लगजर #कर #स #तसकर #लइव #लकशन #स #हत #थ #डलवर #क #डरग #तसकर #क #हडन #सपलई #क #खलस #Bhopal #News

Source link