0

Festival Special Train: आज से हुबली – ऋषिकेश के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन… आगरा, निजामुद्दीन, मेरठ, हरिद्वार रहेगा रूट, जानिए टाइमिंग

Share

दिवाली और छठ पर्व से पहले रेलवे की स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू होता जा रहा है। हुबली से ऋषिकेश के बीच साप्ताहिक ट्रेन चलने से पश्चिम बंगाल के साथ ही मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के यात्रियों को लाभ होगा। यहां पढ़िए ग्वालियर रेलवे से जुड़ी अहम खबरें।

By Arvind Dubey

Publish Date: Mon, 14 Oct 2024 07:30:00 AM (IST)

Updated Date: Mon, 14 Oct 2024 07:30:00 AM (IST)

07363 हुबली-ऋषिकेष ट्रेन तीसरे दिन सुबह 7:25 बजे ग्वालियर पहुंचेगी।

HighLights

  1. ट्रेन नंबर 07363 हुबली से 14 अक्टूबर को रवाना होगी
  2. तीसरे दिन रात 11.30 बजे योग नगरी ऋषिकेश पहुंचेगी
  3. प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को संचालित होगी यह ट्रेन

नईदुनिया, ग्वालियर (Indian Railways)। त्योहारों के आगमन पर रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन नंबर 07363 हुबली से 14 अक्टूबर की रात 8:30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन 4 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को संचालित की जाएगी। ट्रेन ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर तीसरे दिन सुबह 7:25 बजे पहुंचेगी।

वहीं आगरा कैंट, निजामुद्दीन, मेरठ, हरिद्वार होते हुए योग नगरी ऋषिकेश रात 11:30 बजे पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 07364 योग नगरी ऋषिकेश से 17 अक्टूबर से 7 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को संचालित होगी। यह ट्रेन सुबह 6:15 बजे योग नगरी से चलेगी। ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर शाम 6:10 बजे पहुंचेगी। हुबली स्टेशन पर अगले दिन सुबह 6:30 बजे पहुंचेगी।

naidunia_image

नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रद रहेगी बरौनी

पूर्वोत्तर रेलवे के डोमिनगढ़ एवं जगतबेला स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ग्वालियर से बरौनी जाने वाली बरौनी मेल व स्पेशल बरौनी को निरस्त कर दिया है। ऐसे में दीपावली से पहले घर जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

रेलवे ने 11123 ग्वालियर-बरौनी 16 से 26 अक्टूबर, 11124 बरौनी-ग्वालियर 17 से 27 अक्टूबर, 04137 ग्वालियर -बरौनी 16, 20, 23 व 27 अक्टूबर, 04138 बरौनी-ग्वालियर 17, 21, 24, 28 अक्टूबर को रद्द किया है।

कुरुक्षेत्र – खजुराहो ट्रेन में लगी आग, एक घंटे खड़ी रही

naidunia_image

इस बीच, कुरुक्षेत्र से चलकर खजुराहो आ रही ट्रेन कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस (11842) के डी-5 के कोच में ईशानगर स्टेशन पर अचानक आग लग गई। धुआं देख यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन को रोका और आग लगने की सूचना स्टेशन मास्टर को दी। स्टेशन मास्टर ने तत्काल ट्रेन रुकवाई और आग पर काबू पाया गया गया।

आग लगने से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। बाद में ईशानगर से करीब एक घंटे की देरी से धीमी गति में छतरपुर के लिए रवाना हुई। घटना रविवार सुबह करीब पौने आठ बजे की है। जैसे ही कुरुक्षेत्र से चलकर ट्रेन छतरपुर से महज 15 किमी दूर ईशानगर पहुंची थी। जहां से जैसे ही चलने लगी तब अचानक डी-5 कोच में आग लगने से धुआं ही धुआं स्टेशन पर छा गया था।

धुआं देख यात्रियों अफरा तफरी सी मच गई थी। सभी को बाहर निकाला गया। बाद में ट्रेन की जांच कराई गई तब पता चला कि मोटर का बेल्ट गर्म होने से आग लग गई थी। स्टेशन मास्टर आशीष यादव ने बताया कि जब ट्रेन चलनी शुरू हुई तो कोच पर नजर पड़ी। धुआं देख ट्रेन को रोका गया। कोई जनहानि नहीं हुई है।

अगर चलती ट्रेन में हादसा होता तो बड़ी घटना हो सकती थी। घटना को लेकर झांसी मंडल के रेलवे पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बेल्ट पर कुछ फंस जाने के चलते यह परिस्थिति निर्मित हुई। जिसको तत्काल ही बदलकर ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया। किसी भी तरह की कोई क्षति नहीं हुई है।

Source link
#Festival #Special #Train #आज #स #हबल #ऋषकश #क #बच #चलग #सपशल #टरन #आगर #नजमददन #मरठ #हरदवर #रहग #रट #जनए #टइमग
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/gwalior-festival-special-train-will-run-between-hubli-rishikesh-from-today-via-agra-nizamuddin-meerut-haridwar-know-the-timing-8355326