0

गुना में युवक की हार्ट अटैक से मौत: परिवार वालों के साथ बात करते समय सीने में दर्द हुआ; अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ा – Guna News

गुना के कैंट थाना इलाके के खेजरा गांव में रहने वाले एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसे सीने में दर्द उठा, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि, एक बात यह भी निकलकर आई है कि युवक ने दो दि

.

मिली जानकारी के अनुसार दीपक धूरिया (24) मूल रूप से यूपी के झांसी का रहने वाला था। हालांकि, वह काफी लंबे समय से अपने जीजा हरवीर धूरिया के यहां गुना जिले के खेजरा गांव में रह रहा था। वह भवन निर्माण में सेंटिंग का काम करता था। उसकी शादी नहीं हुई थी।

उसके जीजा हरवीर ने बताया कि रविवार शाम 8 बजे के आसपास सभी बैठे हुए थे। इसी दौरान दीपक के सीने में दर्द हुआ। दीपक ने उन्हें बताया कि उसके सीने में दर्द हो रहा है, अस्पताल ले चलो। वो लोग उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हरवीर ने बताया कि उसे हार्ट अटैक आया था। इसी वजह से उसकी मौत हुई।

हालांकि, एक बात और इस मामले में निकलकर आई है कि दशहरे के दिन युवक ने काफी शराब पी। उसने कुछ नहीं खाया। अगले दिन रविवार को भी उसने शराब पी ली और खाना नहीं खाया। संभवतः ज्यादा शराब पी लेने के कारण उसकी मौत हुई। मौत की असली वजह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आ सकेगी। सोमवार सुबह जिला अस्पताल में उसके शव का पोस्टमार्टम कर परिवार वालों को सौंप दिया गया।

#गन #म #यवक #क #हरट #अटक #स #मत #परवर #वल #क #सथ #बत #करत #समय #सन #म #दरद #हआ #असपतल #पहचन #स #पहल #ह #दम #तड #Guna #News
#गन #म #यवक #क #हरट #अटक #स #मत #परवर #वल #क #सथ #बत #करत #समय #सन #म #दरद #हआ #असपतल #पहचन #स #पहल #ह #दम #तड #Guna #News

Source link