0

रावण ने झाड़ू​​​​​​​ लेकर दिया स्वच्छता का संदेश: देवास में बासी दशहरा पर हुआ रावण दहन, कलाकारों ने दी प्रस्तुतियां – Dewas News

Share

देवास में हिन्दू उत्सव समिति अपनी परम्परा को कायम रखते हुए विजयादशमी के एक दिन बाद बासी दशहरा पर विशाल रावण के पुतले का दहन करती है। स्थानीय पुलिस परेड ग्राउंड पर रविवार रात को रावण के पुतले को दहन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित रहे

.

समिति अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह बैस ने बताया कि पुलिस लाइन ग्राउंड पर रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें रावण द्वारा स्वच्छता का संदेश दिया गया। इसके साथ ही रावण के हाथ में झाड़ू के साथ कचरा एकत्रित करने वाली सुपड़ी भी थी जो लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का संदेश थी।

रावण दहन के पहले रंगारंग आतिशबाजी की गई। साथ में भजनों पर राधारानी, हनुमान जी, गणेश जी आदि की वेशभूषा में कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी।

#रवण #न #झड #लकर #दय #सवचछत #क #सदश #दवस #म #बस #दशहर #पर #हआ #रवण #दहन #कलकर #न #द #परसततय #Dewas #News
#रवण #न #झड #लकर #दय #सवचछत #क #सदश #दवस #म #बस #दशहर #पर #हआ #रवण #दहन #कलकर #न #द #परसततय #Dewas #News

Source link