कोलकाता में इंटरेक्टिव सेशन (फाइल फोटो)
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को हैदराबाद पहुंचें। सीएम भारत की फार्मा कैपिटल हैदराबाद में 15 और 16 अक्टूबर को फार्मा इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों से बात करेंगे। मुख्यमंत्री यादव हैदराबाद में रोड-शो भी करेंगे। इस दौरान इंटरेक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमें
.
बाहुबली जैसी फिल्मों के केंद्र हैदराबाद में फिल्म निवेशकों से सीएम मोहन एमपी में भी ऐसी फिल्में बनाने की चर्चा करेंगे। साथ ही फार्मा, वीएफएक्स (विजुअल इफेक्ट्स), लाइफ सांइंस, आईटी एवं आईटीईएस और टूरिज्म जैसे सेक्टरों में निवेश पर सरकार का फोकस रहेगा।
एक मंच पर निवेश के लिए सीधा संवाद
तेलंगाना प्रवास के दौरान सीएम यादव हैदराबाद के प्रमुख उद्योगों के प्रतिनिधियों को एक मंच पर लाकर मध्यप्रदेश में निवेश के अवसरों की जानकारी देंगे। इंटरेक्टिव सेशन में हैदराबाद के उद्योग प्रतिनिधियों और मध्यप्रदेश सरकार के बीच संवाद होगा। इससे फार्मा, वीएफएक्स, लाइफ सांइंस, आईटी एवं आईटीईएस और टूरिज्म जैसे क्षेत्रों में सहयोग और निवेश के नए रास्ते खुलेंगे, जो दोनों राज्यों के आर्थिक विकास और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसरों का सृजन करेंगे।
#यदव #कल #अपन #टम #क #सथ #पहचग #हदरबद #फरमलइफ #सइस #टरजम #सकटर #पर #फकस #एमप #म #बहबल #जस #फलम #बनन #क #दग #नयत #Bhopal #News
#यदव #कल #अपन #टम #क #सथ #पहचग #हदरबद #फरमलइफ #सइस #टरजम #सकटर #पर #फकस #एमप #म #बहबल #जस #फलम #बनन #क #दग #नयत #Bhopal #News
Source link