0

सरकारी खरीदी से पहले मंडी में बिकी 20हजार क्विंटल सोयाबीन: 20 अक्टूबर तक चलेगा पंजीयन, किसान बोले- सरकार देर कर रही – Khargone News

Share

समर्थन मूल्य पर सोयाबीन की खरीदी के लिए 20 अक्टूबर तक किसानों के पंजीयन चल रहे हैं। सरकारी खरीदी में देरी व जरूर को देखते हुए किसान मंडियों में सोयाबीन बेच रहे हैं। खरगोन मंडी में इस सीजन में अब तक 20 हजार क्विंटल से अधिक सोयाबीन किसानों ने बेच दी है

.

नागझिरी के कृषक योगेश कुशवाह ने बताया कि समर्थन मूल्य पर खरीदी जल्दी शुरू होना चाहिए थी। भंडारण की भी दिक्कत आ रही थी इसलिए समर्थन मूल्य की खरीदी से पहले बेचना पड़ रहा है। राजपुरा के मुकेश दगडू ने बताया कि डेढ़ एकड़ में सोयाबीन लगाई थी। कटाई की 5 हजार रुपए मजदूरी देना था। इसलिए मंडी में सोयाबीन बेची है। 4150 रुपए क्विंटल भाव मिले।

किसानों के अनुसार, सरकार खरीदी में देरी कर रही है।

1.12 लाख हेक्टेयर में हुई थी बुआई जिले में 1 लाख 12 हजार हेक्टेयर रकबे में सोयाबीन की फसल लगाई है। पंजीयन के लिए जिले में 24 केंद्र बनाए हैं। इसके अलावा 114 एमपी ऑनलाइन सेंटरों पर भी किसान पंजीयन करवा सकते हैं। सोयाबीन का समर्थन मूल्य 4892 रुपए क्विंटल तय है।

#सरकर #खरद #स #पहल #मड #म #बक #20हजर #कवटल #सयबन #अकटबर #तक #चलग #पजयन #कसन #बल #सरकर #दर #कर #रह #Khargone #News
#सरकर #खरद #स #पहल #मड #म #बक #20हजर #कवटल #सयबन #अकटबर #तक #चलग #पजयन #कसन #बल #सरकर #दर #कर #रह #Khargone #News

Source link