सत्र 2019-20 के तृतीय वर्ष की लंबित परीक्षा का आयोजन भी इसी वर्ष मई माह में हुआ है। इसे मिलाकर नर्सिंग की तीन परीक्षा अभी तक हो चुकी है। आयोजित बीएससी, पीबीएससी और एमएससी की परीक्षाओं के मूल्यांकन कार्य में भी विश्वविद्यालय जुट गया है। लगभग 45 हजार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शीघ्र करने की योजना बनाई गई है।
By Prashant Pandey
Publish Date: Mon, 14 Oct 2024 11:55:07 AM (IST)
Updated Date: Mon, 14 Oct 2024 12:18:39 PM (IST)
HighLights
- नर्सिंग फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद अटक गई थी परीक्षाएं।
- परीक्षा के लिए अब आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय ने शुरू की तैयारी।
- सत्र के नामांकन के लिए भी पोर्टल खोलने की हो रही तैयारी।
नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर (Nursing Exam in MP)। नर्सिंग के पिछड़े सत्र को पटरी पर लाने के लिए मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय इस वर्ष तीसरी बार संबंधित संकाय की मुख्य परीक्षा कराएगा। सत्र 2020-21 और 2021-22 के बाद अब सत्र 2022-23 की परीक्षा होगी।
ये सभी परीक्षाएं नर्सिंग प्रथम वर्ष की हैं। नर्सिंग कॉलेजों के फर्जीवाड़े की जांच एवं कार्यवाही में यह परीक्षाएं अटकी हुई थीं। सत्र 2022-23 की परीक्षा वर्षांत तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए विश्वविद्यालय ने तैयारियां आरंभ कर दी है। संबंधित सत्र के नर्सिंग कॉलेजों में प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए शीघ्र ही नामांकन प्रक्रिया होगी।
नामांकन प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन कंपनी को व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देशित किया जा चुका है। संबंधित सत्र में स्नातक और स्नातकोत्तर नर्सिंग पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में 25 हजार विद्यार्थी हैं।
इसी सप्ताह खुलेगा पोर्टल
मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय ने सत्र 2022-23 में प्रवेशित छात्रों के लिए इस वर्ष अगस्त माह में नामांकन प्रक्रिया करने की योजना बनाई थी। तभी सत्र 2021-22 की नामांकन प्रक्रिया भी संचालित थी।
इस वर्ष की तीन परीक्षाओं में बैठने वाले विद्यार्थी
सत्र | विद्यार्थी | विद्यार्थी |
2020-21 | मई | 30 हजार |
2021-22 | सितंबर | 10 हजार |
2022-23 | दिसंबर | 25 हजार |
(नोट : बीएससी, पीबीएससी, एमएससी प्रथम वर्ष की विद्यार्थी संख्या है।)
नामांकन के लिए इसी सप्ताह पोर्टल खोलने की तैयारी
दो सत्र की प्रक्रिया एक साथ होने के कारण समस्या हो सकती थी। सुचारु नामांकन के लिए तब प्रक्रिया स्थगित कर दी गई थी। सत्र 2021-22 की परीक्षा गत माह हो चुकी है। इससे सत्र 2022-23 के नामांकन की बाधा दूर हो गई है। संबंधित सत्र के नामांकन के लिए इसी सप्ताह पोर्टल खोलने की तैयारी है।
करीब 45 हजार आंसर शीट्स का मूल्यांकन
मध्य प्रदेश में नर्सिंग की अब तक तीन परीक्षा हो चुकी हैं। इसके पहले 2019-2020 के थर्ड ईयर की रुकी हुई परीक्षा मई महीने में हुई थी। इधर मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय एमएससी, पीबीएससी और बीएससी परीक्षाओं के मूल्यांकन में जुट गया है। इन परीक्षाओं की करीब 45 हजार आंसर शीट्स का मूल्यांकन किया जाना है।
मूल्यांकन कार्य कराया जा रहा है
नर्सिंग की आयोजित परीक्षाओं के परिणाम शीघ्र घोषित करने के प्रयास है। अभी मूल्यांकन कार्य कराया जा रहा है। सत्र 2022-23 की परीक्षा की योजना पर भी कार्य कर रहे है। – डॉ. सचिन कुचिया, परीक्षा नियंत्रक, मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय
Source link
#Nursing #Exam #एक #सल #म #तसर #बर #हग #नरसग #परकष #अब #सतर #क #छतर #क #मक
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/jabalpur-nursing-exam-will-be-held-for-third-time-in-a-year-now-students-of-session-20222023-have-a-chance-8355351