छिंदवाडा के न्यूटन चौकी क्षेत्र के बेलगांव लीखावाडी में आज (सोमवार) स्कूली बच्चों को ले जाने वाली मैजिक ड्राइवर को सड़क पर अटैक आ गया। अंतिम समय में ड्राइवर की सूझबूझ से हादसा टल गया। जैसे ही उसे असहज महसूस हुआ तो उसने वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर दिया।
.
जानकारी के अनुसार, जिले के पगारा निवासी 27 वर्षीय राहुल बेलवंशी स्कूल के बच्चों को ले जाने वाली टाटा मैजिक चलाता था। आज सुबह वह लीखवाडी से बच्चों को घर छोड़ने जा रहा था, उसी समय रास्ते में उसे सीने में दर्द हुआ और सांस लेने में परेशानी हुई। मैजिक में बच्चे थे। लिहाजा उसने तत्काल वाहन को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया।
इसी वाहन में अन्य चालक भी बैठे थे। वे तत्काल राहुल को परासिया अस्पताल लेकर आए। राहुल सड़क किनारे वाहन खड़ा नहीं करता तो हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि राहुल को कुछ समय से टाइफाइड था। वह बीमार था। आज वह अन्य चालकों को बच्चों के घर दिखाने गया था।
#डरइवर #करत #समय #अटक #आयडरइवर #न #कनर #खड़ #कय #वहन #लग #असपतल #लकर #पहच #इसस #पहल #दम #तड़ #दय #Chhindwara #News
#डरइवर #करत #समय #अटक #आयडरइवर #न #कनर #खड़ #कय #वहन #लग #असपतल #लकर #पहच #इसस #पहल #दम #तड़ #दय #Chhindwara #News
Source link