0

मुरैना में किराना दुकान से 16 हजार की चोरी: CCTV में कैद हुई वारदात, पुलिस जांच में जुटी – Morena News

मुरैना के जौरा कस्बे में एक दुकान में से एक चोर 16 हजार रुपए चुराकर ले गया। दुकान मालिक ने जौरा थाना पुलिस को आवेदन देकर इसकी सूचना दी है। चोर का CCTV फुटेज सामने आया है।

.

बता दे कि जौरा के पांच बीघा निवासी रमेश चंद्र बत्रा की जौरा मैं एक दुकान है। दुकान किराने की है। सोमवार की दोपहर को जब वह लघु शंका के लिए दुकान छोड़कर गए थे, उसी समय एक व्यक्ति उनकी दुकान पर आया और उनके गल्ले में रखे 16,000 रुपए लेकर भाग गया। जब वह वापस लौटे तो उन्होंने अपने गल्ले को चेक किया। उन्हें पता लगा कि उनकी दुकान में से रुपए की चोरी हो चुकी है।

दुकानदार रमेश चंद्र बत्रा।

पुलिस थाने में की शिकायत

अपनी दुकान में हुई चोरी की शिकायत लेकर वह पुलिस थाने पहुंचे और उन्होंने आवेदन देकर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।

#मरन #म #करन #दकन #स #हजर #क #चर #CCTV #म #कद #हई #वरदत #पलस #जच #म #जट #Morena #News
#मरन #म #करन #दकन #स #हजर #क #चर #CCTV #म #कद #हई #वरदत #पलस #जच #म #जट #Morena #News

Source link