8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पूजा भट्ट अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। इसी बीच अब एक्ट्रेस ने नवरात्रि के दौरान मुंबई मेट्रो के अंदर भजन-कीर्तन करने वालों की आलोचना की है। उन्होंने अपने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए सवाल उठाया है कि आखिर पब्लिक प्लेस पर इन सब की इजाजत कैसे दी जा सकती है?
दरअसल, नवरात्रि के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें मुंबई मेट्रो में एक ग्रुप ‘भारत का बच्चा बच्चा जय श्री राम बोलेगा’ और कुछ दूसरे गुजराती गरबा गीत गाते हुए नजर आ रहे हैं। इसी को लेकर पूजा भट्ट भड़क गईं। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘पब्लिक प्लेस पर इन सब की कैसे इजाजत दी जा सकती है? इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि ये हिंदुत्व पॉप है, क्रिसमस कैरोल है, बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर है या कुछ भी है। किसी भी हाल में सार्वजनिक स्थानों का इस तरह से गलत इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। कैसे और क्यों अथॉरिटी ने इसकी इजाजत दी? ‘
दूसरे पोस्ट में पूजा भट्ट ने लिखा, ‘अगर हम बुनियादी नियमों का पालन नहीं कर सकते तो कानून और व्यवस्था के सही मायने में बने रहने की कोई उम्मीद नहीं है। शहर को अपवित्र करने वाले सभी राजनीतिक दलों के अवैध होर्डिंग्स, मेट्रो को पार्टी क्षेत्र में बदल दिया जा रहा है। हमलावरों द्वारा कवर के रूप में इस्तेमाल किए जाने वाले सड़क के बीच में पटाखे जलाए जा रहे हैं।’
फैंस का रिएक्शन
वहीं, पूजा भट्ट को इस पर काफी ट्रोल भी किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा, ‘आप हमारी संस्कृति को मिटा नहीं सकते मैडम। हम अपने त्योहार इसी तरह मनाते आए हैं और मनाते रहेंगे, इसे कोई नहीं रोक सकता, न आप, न सरकार। बस वास्तविक मुद्दों, गरीबी, विकास, अवैध होर्डिंग्स के बारे में बात करें, यह एक अच्छा मुद्दा था। लेकिन हिंदू धर्म को निशाना मत बनाओ।’
दूसरे ने लिखा, ‘ओह रियली, ईद के समय पर ये ज्ञान कहां चला जाता है पूजा मैडम. कभी ये ज्ञान बकरी मत काटो पे दे दिया करो…सड़कों पर जब 5 बार नमाज पढ़ी जाती है आजतक 1 ट्वीट भी नहीं लिखा गया उस पर..ज्यादा ज्ञान पेला जा रहा है।’
तीसरे ने लिखा, ‘मुझे लगा कि आपके बिग बॉस दोस्त एल्विश यादव ने कुछ ज्ञान दिया है कि हिंदूवादी देश में सिस्टम कैसे काम करता है।’
Source link
#मबई #मटर #म #भजनकरतन #करन #वल #पर #भडक #पज #भटट #बल #पबलक #पलस #क #गलत #इसतमल #इसक #इजजत #कस #द #ज #सकत #ह
2024-10-14 09:22:04
https://www.bhaskar.com/entertainment/news/pooja-bhatta-got-angry-at-people-doing-bhajan-and-kirtan-in-mumbai-metro-133803877.html