0

नीरज चोपड़ा का मैच देखने के लिए रात की नींद होगी खराब

Share

नई दिल्ली. मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन भारत के जैवलीन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा डायमंड लीग फाइनल 2024 में उतरने को तैयार हैं. नीरज इस समय ब्रसेल्स में हैं. वह रविवार तड़के जैवलीन थ्रो इवेंट में उतरेंगे. साल 2022 में नीरज इस लीग में चैंपियन बने थे जबकि पिछले साल यानी 2023 में वह दूसरे नंबर पर रहे थे. टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज ने डायमंड लीग के दो लेग में शिरकत कर 14 अंकों के साथ जैवलीन थ्रो स्पर्धा में फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है. ओवरऑल उन्होंने चौथे नंबर पर इस सीजन फाइनल में जगह बनाई है.

नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने दोहा लेग में दूसरा स्थान हासिल किया था जबकि लुसाने लेग में भी वह दूसरे स्थान पर ही रहे थे. पेरिस ओलंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट नीरज ने पिछले सप्ताह ज्यूरिख लेग से हटने का फैसला किया था. 26 साल के नीरज चेक गणराज्य के याकुब वादलेच से सिर्फ दो अंक पीछे रहे.

नीरज चोपड़ा के रविवार को होने वाले डायमंड लीग फाइनल जैवलीन थ्रो इवेंट मुकाबले के बारे में जानने के लिए आपको यह सब जानना होगा.

  • नीरज चोपड़ा डायमंड लीग फाइनल में भाला फेंक इवेंट में कब उतरेंगे?

    डायमंड लीग फाइनल में नीरज चोपड़ा का जैवलीन थ्रो इवेंट रविवार, (15 सितंबर) को उतरेंगे.

  • डायमंड लीग फाइनल में नीरज चोपड़ा का जैवलीन थ्रो इवेंट कहां आयोजित किया जाएगा?

  • डायमंड लीग फाइनल में नीरज चोपड़ा का जैवलीन थ्रो इवेंट ब्रसेल्स में आयोजित किया जाएगा.

  • डायमंड लीग फाइनल में नीरज चोपड़ा का जैवलीन थ्रो इवेंट किस समय शुरू होगा?

  • डायमंड लीग फाइनल में नीरज चोपड़ा का भाला फेंक इवेंट भारतीय समयानुसार सुबह 1:52 बजे शुरू होगा.

  • डायमंड लीग फाइनल में नीरज चोपड़ा के भाला फेंक इवेंट का प्रसारण किस टीवी चैनल पर होगा

  • डायमंड लीग फाइनल में नीरज चोपड़ा के भाला फेंक इवेंट का भारत में स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर सीधा प्रसारण किया जाएगा.

  • डायमंड लीग फाइनल में नीरज चोपड़ा की भाला फेंक स्पर्धा की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं?

  • डायमंड लीग फाइनल में नीरज चोपड़ा की भाला फेंक स्पर्धा को भारत में JioCinema पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.

    FIRST PUBLISHED : September 13, 2024, 21:36 IST

    Source link
    #नरज #चपड #क #मच #दखन #क #लए #रत #क #नद #हग #खरब
    [source_link