0

जुलूस-ए-गौसिया का बालाघाट में भव्य गश्त: इमाम हजरत की याद में आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम, मुल्क के लिए मांगी गई अमन-चैन, और शांति की दुआएं – Balaghat (Madhya Pradesh) News

इमाम हजरत के पैदाइशी माहे मुबारक ग्यारहवीं शरीफ का जश्न

इमाम हजरत की पैदाइशी माह-ए-मुबारक ग्यारहवीं शरीफ के अवसर पर, हर साल की तरह इस वर्ष भी मुस्लिम समाज की ओर से नगर में जुलूस-ए-गौसिया निकाला गया। सोमवार देर शाम निकाला गया यह जुलूस नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा।

.

जामा मस्जिद चौक से परचम कुशाई के साथ शुरुआत

जुलूस-ए-गौसिया की शुरुआत जामा मस्जिद चौक में परचम कुशाई के साथ हुई, जिसके बाद यह जुलूस नगर का गश्त करता हुआ पुनः जामा मस्जिद चौक पहुंचा। वहां पूरे देश के लिए अमन-चैन, शांति और आपसी भाईचारे की दुआएं मांगी गईं और लंगर का वितरण किया गया।

नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरा जुलूस

जुलूस का जगह-जगह हुआ स्वागत

ग्यारहवीं शरीफ के इस अवसर पर निकाले गए जुलूस-ए-गौसिया का जगह-जगह स्वागत किया गया। विभिन्न स्थानों पर मिठाइयां, हलवा, खीर, छुआरे और अन्य सामग्रियों का वितरण कर लोगों ने एक-दूसरे को ग्यारहवीं शरीफ की मुबारकबाद दी।

रबिउस्सानी के महीने का धार्मिक महत्व

गौरतलब है कि 11वीं शरीफ का महीना रबिउस्सानी का महीना होता है, जिसे गौसे आजम का महीना भी कहा जाता है। इस महीने के चांद दिखने के साथ ही मस्जिदों में मिलाद का आयोजन शुरू हो जाता है। इसके अलावा, जगह-जगह न्याज-ए-गौसिया का आयोजन होता है। हर साल मुस्लिम समाज की ओर से उर्दू चांद की 11 तारीख को जुलूस-ए-मोहम्मदी की तर्ज पर जुलूस-ए-गौसिया नगर में निकाला जाता है।

लोगों ने पूरे देश के लिए मांगी अमन-चैन की दुआएं

लोगों ने पूरे देश के लिए मांगी अमन-चैन की दुआएं

#जलसएगसय #क #बलघट #म #भवय #गशत #इमम #हजरत #क #यद #म #आयजत #हए #वभनन #करयकरम #मलक #क #लए #मग #गई #अमनचन #और #शत #क #दआए #Balaghat #Madhya #Pradesh #News
#जलसएगसय #क #बलघट #म #भवय #गशत #इमम #हजरत #क #यद #म #आयजत #हए #वभनन #करयकरम #मलक #क #लए #मग #गई #अमनचन #और #शत #क #दआए #Balaghat #Madhya #Pradesh #News

Source link