सीहोर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रष्टाचार बढ़ाता जा रहा है। जिले में दो चर्चित मामले सुर्खियों में हैं। इनमें झरखेड़ा और अम्लाह के नाम हैं। एक मामाले में दुकानों की नीलामी में दोषी पूर्व सरपंच-वर्तमान सचिव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के जिला पं
.
वहीं दूसरे मामले में तात्कालीन सरपंच-सचिव दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ रिकवरी के लिए जनपद सीईओ ने जिला पंचायत सीईओ को पत्र लिखा है।
अम्लाह में दुकान नीलामी कर सरपंच सचिव ने नकद राशि ली
अमलाहा ग्राम पंचायत में दुकानों के निर्माण में गबन की शिकायत जिला पंचायत में हुई थी। शिकायत के बाद इछावर जनपद सीईओ ने 27 सितंबर को जांचपूरी कर प्रतिवेदन जिला पंचायतसीईओ को प्रेषित करते हुए तात्कालीन सरपंच, वर्तमान सरपंच और सचिव से 30.16 लाख रुपए की वसूली के लिए पत्र जारी करने प्रतिवेदन भेजा था। इसमें पाया गया कि अमलाहा में दुकानों का निर्माण ग्राम पंचायत ने अन्य मद से कराया।
सरपंच-सचिव ने दुकानों की नीलामी से नकद राशि प्राप्त की और उसे बैंक में जमा नहीं किया। यह नकद राशि तात्कालीन सरपंच, वर्तमान सरपंच और सचिव ने खर्च कर दी। जो पंचायत लेखा नियम के विपरीत है।
10 लाख 40 हजार 400 में दुकानें बनीं
कार्य कामूल्यांकन 10 लाख 40 हजार 400 रुपए पाया गया। जबकि दुकानों पर व्यय राशि 38 लाख 62 हजार 870 रुपए पाया गया। अधिक व्यय एवं नगद राशि 30 लाख 16 हजार 600 रुपए वसूली योग्य पाई गई। जांच प्रतिवेदन के बाद भी अब तक जिला पंचायत ने सरपंच-सचिव से वसूली के पत्र जारी नहीं किया गया।
दुकान नीलामी के अधिक रुपए लेकर कम की रसीद काटी ग्राम पंचायत झरखेड़ा में साल 2022 के पूर्व 17 दुकानों का निर्माण कराया गया, जिनमें नियमों का उल्लंघन और वित्तीय गड़बड़ियां जांच में सामने आई थीं। जांच के दौरान दुकान खरीददारों ने पूर्व सरपंच और सचिव पर गंभीर आरोप लगाए थे।
झरखेड़ा के कैलाश चन्द्र ने बताया कि उन्होंने एक दुकान नीलामी में खरीदी थी जिसकी कीमत दो लाख 86 हजार रुपए निर्धारित की गई थी, लेकिन उन्हें दुकानकी खरीद रसीद मात्र 65 हजार रुपए की ही दी गई।
वहीं मुलीबाई ने बताया 1 लाख 8 हजार नगद भुगतान करने पर उन्हें मात्र 45 हजार रुपए की रसीद दी गई। इसी तरह जगदीश विश्वकर्मा ने बताया कि एक दुकान उन्होंने नीलामी में खरीदी थी, जिसकी कीमत एक लाख थी जो उन्होंने पूर्व सरपंच को नगद दिए थे।
लेकिन उन्हें मात्र 45 हजार रुपए की रसीद दी गई। लखन मेवाड़ा ने बताया कि उन्होंने दुकान के लिए 1 लाख 40 हजार नगद पूर्व सरपंच को दिए, उन्हें भी मात्र 45 हजार की रसीद दी गई।
#सहर #जल #म #भरषटचर #क #ममल #झरखड़ #व #अमलह #म #सरपच #सचव #दष #दकन #नरमण #और #नलम #म #कय #घटल #Amlaha #News
#सहर #जल #म #भरषटचर #क #ममल #झरखड़ #व #अमलह #म #सरपच #सचव #दष #दकन #नरमण #और #नलम #म #कय #घटल #Amlaha #News
Source link