छतरपुर जिले के हरपालपुर में सोमवार रात वार्ड 12 में 11 केवी की लाइन टूट गई और चिंगारी निकलने लगी और देखते ही देखते आग लग गई। ये आग इतनी तेज थी कि इसमें पटाखों के फटने जैसी आवाज आने लगी। इससे मोहल्ले में हड़कंप मच गया। पूरे वार्ड में अंधेरा छा गया। इस
.
इस बीच लोगों ने कई बार बिजली कंपनी के अधिकारियों को जानकारी देने की कोशिश कि लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। 20 मिनट तक बिजली के तार जलते रहे। कुछ देर बाद बिजली कर्मचारियों से संपर्क होने पर तार को बदलकर नया तार डाला गया और रात 10 बजे बिजली सप्लाई शुरू की गई।
इधर बिजली कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि छिपकली के चढ़ने से तार टूट गई थे। जानकारी लगने पर तार को बदल कर नया तार डाल दिया गया है। कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि कंपनी की लापरवाही के कारण आए दिन ऐसी घटनाएं होती हैं। इसका मेंटेनेंस ठीक नहीं करवाया जाता है जिस वजह से घंटे लाइट नहीं रहती है।
तार टूटने के बाद उसमें चिंगारी भड़की और वो तेजी से जलने लगा।
#हरपलपर #म #कव #बजल #तर #टट #पटख #क #तरह #फट #वयर #समन #आय #वडय #छपकल #क #टकरन #स #हई #घटन #Chhatarpur #News
#हरपलपर #म #कव #बजल #तर #टट #पटख #क #तरह #फट #वयर #समन #आय #वडय #छपकल #क #टकरन #स #हई #घटन #Chhatarpur #News
Source link