अनूपपुर-अमरकंटक मुख्य मार्ग पर कार चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया है। जहां हालत खराब होने पर युवक को शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
.
इस मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि जिले में स्थित बैरीबांध वेयर हाउस के पास अमरकंटक की ओर से अनूपपुर आ रही कार एमपी 52 डीसी 2365 के चालक ने अनूपपुर से सब्जी लेकर सकरा गांव जा रहे 45 वर्षीय संतोष चौधरी पिता सुग्रीव चौधरी टक्कर मार दी। जिससे संतोष बुरी तरह घायल हो गया।
जिसे जिला चिकित्सालय अनूपपुर ला कर प्रारंभिक उपचार करने बाद मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर किया गया है। वहीं कार का चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने कार चालक के विरुद्ध अपराध दर्ज करते हुए फरार कार चालक की तलाश करने में जुटी हुई है।
कार चालक पर मामला दर्ज
इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद जैन ने बताया कि कार और बाइक की टक्कर की सूचना मिली थी। सूचना के बाद कार जब्त कर मामला दर्ज किया गया है। वहीं फरार कार चालक की तलाश की जा रही है।
#अनपपर #म #कर #न #बइक #क #मर #टककर #गभर #रप #स #घयल #यवक #शहडल #रफर #कर #छड़कर #भग #चलक #Anuppur #News
#अनपपर #म #कर #न #बइक #क #मर #टककर #गभर #रप #स #घयल #यवक #शहडल #रफर #कर #छड़कर #भग #चलक #Anuppur #News
Source link