0

अर्द्धशासकीय अधिकारी-कर्मचारी सार्वजनिक उपक्रम संघ की मांग: सरकार दीपावली से पहले दें 4% डीए : वर्मा – Bhopal News

अर्द्ध शासकीय अधिकारी-कर्मचारी सार्वजनिक उपक्रम संघ ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से दीपावली से पहले लंबित 4% डीए देने की मांग की है।

.

संघ के प्रांताध्यक्ष अरुण वर्मा एवं सेमी गवरमेंट एम्प्लाइज फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष अनिल बाजपेई का कहना है कि भीषण महंगाई को देखते हुए दीपावली के पूर्व महंगाई भत्ता की तत्काल घोषणा की जाए। ताकि कर्मचारी राहत की सांस ले सकें और दीपावली का त्योहार मना सकें।

मांग करने वालों में ओपी सोनी, श्यामसुंदर शर्मा, हातिम अली अंसारी, एससी त्रिपाठी, पीसी जैन, गिरीश यादव, राजू अवस्थी, बाबू खान, व्हीके शुक्ला, गैवीनाथ मिश्रा, अरविंद शर्मा सहित अनेक कर्मचारी नेता शामिल हैं।

#अरदधशसकय #अधकरकरमचर #सरवजनक #उपकरम #सघ #क #मग #सरकर #दपवल #स #पहल #द #डए #वरम #Bhopal #News
#अरदधशसकय #अधकरकरमचर #सरवजनक #उपकरम #सघ #क #मग #सरकर #दपवल #स #पहल #द #डए #वरम #Bhopal #News

Source link