0

WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप पर लगा सकेंगे 1 मिनट लंबा वॉयस स्टेटस अपडेट

WhatsApp ने एक नया फीचर पेश किया है, जो यूजर्स को स्टेटस अपडेट में लंबे वॉयस मैसेज शेयर करने की सुविधा देता। यह फीचर ऐप के iPhone और Android दोनों वर्जन के लिए उपलब्ध है। Meta के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म हालिया समय में कई नए फीचर्स पर काम कर रहा है, जैसे AI-जनरेटेड प्रोफाइल पिक्चर और अनरीड मैसेज की गिनती को साफ करने का ऑप्शन।
 

Longer voice status updates on WhatsApp

पहले WhatsApp में यूजर्स स्टेटस अपडेट के रूप में 30 सेकंड तक लंबे वॉयस नोट्स शेयर कर सकते थे। बता दें कि वॉयस मैसेज को शेयर करने के लिए स्टेटस अपडेट पेज पर माइक्रोफोन आइकन को टैप एंड होल्ड करना होता है। अब, प्लेटफॉर्म ने वॉयस नोट्स की अवधि को एक मिनट तक बढ़ा दिया है।

हम इस फीचर के डिवाइसेज पर उपलब्ध होने की पुष्टि करने में सक्षम थे। हमने अपने टेस्ट में पाया कि अब स्टेटस अपडेट के रूप में 1 मिनट लंबा वॉयस मैसेज शेयर किया जा सकता है। फीचर अब Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। इस फीचर के रोलआउट से उन लोगों की सुविधा बढ़ेगी, जो WhatsApp स्टेटस अपडेट के रूप में डालने के लिए लंबे वॉयस मैसेज को मैक्सिमम 30 सेकंड के कई हिस्सों में बांटा करते थे।
 

व्हाट्सएप आमतौर पर फेज्ड तरीके से अपडेट जारी करता है, इसलिए यदि आपको अपने डिवाइस पर यह फीचर नहीं मिला है, तो हम आपको सबसे पहले ऐप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करने की सलाह देंगे और फिर भी यदि आपको यह नहीं मिलता है, तो आपको थोड़े दिन का इंतजार करना पड़ सकता है।

इससे अलग बता दें कि WhatsApp अपडेट ट्रैकर WABetaInfo के मुताबिक, प्लेटफॉर्म यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स लाने पर काम कर रहा है। हाल ही में रिपोर्ट किए गए फीचर्स में से एक क्रिएट विद एआई है, जो यूजर्स को AI-जनरेटेड प्रोफाइल पिक्चर बनाने की सुविधा देता है। इसके साथ, यूजर्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का यूज करके उन पर्सनलाइज्ड इमेज को बना सकेंगे, जो उनकी रुचियों, व्यक्तित्व और मनोदशाओं से मेल खाती हैं।

इसके अलावा, चैट थीम फीचर भी डेवलप किया जा रहा है है। रिपोर्टों के अनुसार, WhatsApp जल्द ही यूजर्स को पांच प्रीसेट थीम – नीला, हरा (जो कि डिफॉल्ट है), ग्रे, लाल और बैंगनी में से चुनने की सुविधा दे सकता है। किसी थीम का चयन करने से कथित तौर पर चैट का रंग और साथ ही चैट बैकग्राउंड बदल सकता है।

Source link
#WhatsApp #Feature #वहटसएप #पर #लग #सकग #मनट #लब #वयस #सटटस #अपडट
https://hindi.gadgets360.com/apps/whatsapp-new-features-1-minute-long-voice-status-update-on-iphone-android-all-details-news-5764558