शिवपुरी के इंदार थाना क्षेत्र की गैस एजेंसी से एलपीजी गैस सिलेंडर चोरी होने का मामला सामने आया हैं। बिजरौनी गांव की गैस एजेंसी का ताला तोड़कर चोर सिलेंडर चुरा ले गए। इस दौरान चोरी की भनक गैस एजेंसी के मैनेजर को लगते ही चोर कुछ सिलेंडर कुछ सिलें
.
गैस एजेंसी के मैनेजर गोविंद पिता गणेश शंकर किरार (28) ने बताया कि शुक्रवार रात को वह गैस एजेंसी के पास पेट्रोल पंप पर अपने एक परिचित कान्हा किरार के साथ बैठा था। तभी उसे गैस टंकी के बजने की आवाज सुनाई दी, जिसे सुनकर वह गोदाम की ओर गए थे। वहां रास्ते में खेत के पास उसे 4 सिलेंडर पड़े मिले।
बदमाश मौके पर बाइक छोड़कर फरार हो गए।
इसके बाद गोदाम पर जाकर देखा तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ पड़ा था। उन्होंने इसकी सूचना तत्काल गैस एजेंसी के संचालक विनय कुमार जैन को दी। गोदाम में सिलेंडर की गिनती की तो 12 सिलेंडर गायब थे, जिनमें से 4 सिलेंडर चोर खेत में छोड़ भाग गए। इसके बाद सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक भी बरामद की है। बदमाश 8 सिलेंडर चुरा ले गए।
पुलिस ने मामले में खेत से चार सिलेंडर बरामद किए हैं।
चार सिलेंडर बरामद, चोरों की तलाश जारी
मामले में इंदार थाना प्रभारी दिनेश सिंह नरवरिया ने बताया कि चोरी की शिकायत की जांच की जा रही हैं। खेत से चार सिलेंडर बरामद किए हैं।
#शवपर #क #LPG #गस #एजस #स #सलडर #चर #मनजर #क #पहचन #पर #सलडर #और #बइक #खत #म #छड़कर #भग #तलश #जर #Shivpuri #News
#शवपर #क #LPG #गस #एजस #स #सलडर #चर #मनजर #क #पहचन #पर #सलडर #और #बइक #खत #म #छड़कर #भग #तलश #जर #Shivpuri #News
Source link