0

इस बेटी 16 साल की उम्र में जीती 8 गोल्ड, मां भी रह चुकी हैं बॉक्सर चैंपियन

Share

सहारनपुर: यूपी के सहारनपुर की बेटियां विभिन्न खेलों में लगातार मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन कर रही हैं. इस कड़ी में सहारनपुर की बेटी शगुन कश्यप ने शिमला में हुई खेलो इंडिया के तहत जूडो वूमेंस चैंपियनशिप के 44 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल कर अपने परिवार सहित जनपद का नाम रोशन करने का काम किया है.

केरल में आयोजित चैंपियनशिप में लेंगी भाग
शगुन कश्यप सहारनपुर के हकीकत नगर की रहने वाली हैं. शगुन कश्यप मात्र 16 साल की हैं और कक्षा 12 की छात्रा हैं. डिस्ट्रिक्ट लेवल से लेकर स्टेट और नेशनल लेवल तक शगुन कश्यप गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी हैं. मात्र इतनी कम उम्र में शगुन कश्यप को जूडो का जुनून इस कदर चढ़ा है कि दोबारा 24 सितंबर को केरल में होने जा रही नेशनल जूडो चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए सहारनपुर से रवाना हो चुकी हैं.

जानें शगुन की मां ने क्या कहा
शगुन कश्यप की माता का कहना है कि शगुन कश्यप को गोल्ड से कम कुछ भी नहीं जचता है. जबकि शगुन कश्यप की माता रमा कश्यप भी हॉकी और बॉक्सिंग चैंपियन रह चुकी हैं.

बोर्ड एग्जाम के बाद भी नेशनल में जीता गोल्ड
शगुन कश्यप बताती है कि 2023 में चेन्नई में हुई जूडो नेशनल चैंपियनशिप में उन्होंने गोल्ड मेडल हासिल किया था. शगुन कश्यप उस समय 10वीं के बोर्ड एग्जाम भी चल रहे थे. शगुन कश्यप ने अपना बोर्ड का एग्जाम दिया और रात्रि में ही चेन्नई के लिए रवाना हो गई और चेन्नई में अपने सभी प्रतिद्वंदियों को हराकर गोल्ड मेडल हासिल कर तुरंत सहारनपुर पहुंची और अगले दिन भी बोर्ड का एग्जाम दिया.

रोजाना इतने घंटे करती हैं अभ्यास
जूडो के प्रति शगुन कश्यप कि इस लग्न को देखकर अन्य लड़कियां भी प्रेरित हो रही हैं. शगुन कश्यप पढ़ाई के साथ-साथ 2 से 3 घंटे रोजाना जूडो की प्रैक्टिस करती हैं. शगुन कश्यप का सपना इंटरनेशनल और ओलंपिक खेलना है.

मां रह चुकी हैं हॉकी और बॉक्सिंग चैंपियन
रमा कश्यप बताती हैं कि उनको शुरू से ही हॉकी और बॉक्सिंग खेलने का शौक था. स्कूल टाइम तक उन्होंने हॉकी खेली, लेकिन शादी के बाद उन्होंने बॉक्सिंग को अपनाया और बॉक्सिंग में नेशनल लेवल पर सिल्वर मेडल भी हासिल किया. कुछ समय बाद रमा की तीन बेटियां हुई. इसके बाद उन्होंने अपने सपनों को छोड़ बच्चों में अपने सपने ढूंढने लगी.

बेटी ओलंपिक में जीतेगी गोल्ड
रमा का कहना है कि उनका सपना है कि उनकी बेटी ओलंपिक खेल में अपने देश का नाम रोशन करे. गोल्ड मेडल जीतने पर भी रमा ने शगुन कश्यप को चुम कर उसका दुलार किया. जबकि रमा कश्यप की बड़ी बेटी योग में नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी है.

Tags: Gold Medal, Local18, Saharanpur news

Source link
#इस #बट #सल #क #उमर #म #जत #गलड #म #भ #रह #चक #ह #बकसर #चपयन
[source_link