0

ग्वालियर को दीपावली पर दो फ्लाइट का तोहफा:27 अक्टूबर से हैदराबाद और अहमदाबाद के लिए शुरू होगी हवाई सेवा

Share


दीपावली के त्योहार से पहले नागरिक विमानन मंत्रालय ने ग्वालियर को दो नई फ्लाइट का तोहफा दिया है। ग्वालियर से हैदराबाद और अहमदाबाद के लिए हवाई सेवा का संचालक शुरू होने जा रहा है। दोनों फ्लाइट्स 27 अक्टूबर से संचालित होंगी। इससे अहमदाबाद व हैदराबाद जाने वालों को अब पहले भोपाल, इंदौर या दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा। अभी तक जो सफर 20 से 25 घंटे में तय होता था वो अभी सिर्फ दो घंटे में तय होगा। इससे ग्वालियर और इन दाे बड़े शहरों से कनेक्टिविटी होने के चलते व्यापार में भी फायदा होगा। एयरपोर्ट ने विंटर सीजन का प्लान लागू कर दिया है। इसके तहत पिछले तीन महीने से बंद चल रही हैदराबाद और अहमदाबाद फ्लाइट को इस प्लान में फिर से जोड़ दिया है। वहीं अब बेंगलुरु के लिए एक से बढ़ कर दो फ्लाइट हो गई है। इन दो शहरों के लिए फिर से हवाई सेवा शुरू होने से अब ग्वालियर तीन शहरों की जगह पांच शहरों से हवाई मार्ग से जुड़ गया है। अभी तक मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु के लिए ही सीधी फ्लाइट चलती थी।
विंटर सीजन में यह रहेगा फ्लाइट शेड्यूल
एयर इंडिया इंडिगो एयरलाइंस अकासा एयरलाइंस
#गवलयर #क #दपवल #पर #द #फलइट #क #तहफ27 #अकटबर #स #हदरबद #और #अहमदबद #क #लए #शर #हग #हवई #सव
#गवलयर #क #दपवल #पर #द #फलइट #क #तहफ27 #अकटबर #स #हदरबद #और #अहमदबद #क #लए #शर #हग #हवई #सव

Source link